सागर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 3 क्विंटल से ज्यादा महुआ लाहन और भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद, 4 प्रकरण दर्ज

सागर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 3 क्विंटल से ज्यादा महुआ लाहन और भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद, 4 प्रकरण दर्ज

सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सहायक आयुक्त आबकारी कीर्ति दुबे और मंडल प्रभारी दिलीप सिंह खंडाते के मार्गदर्शन में बंडा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर चार न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

तीन जगहों पर एक साथ दबिश, भारी मात्रा में जब्ती
वृत्त बंडा अंतर्गत तिगोड़ा-हीरापुर रोड, ग्राम अमरमऊ और शाहगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 कुचबंदिया बस्ती में अचानक दबिश दी गई। इस कार्रवाई में कुल 40 लीटर हाथभट्टी से बनी कच्ची शराब और करीब 3250 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। इन तीन जगहों पर 3 न्यायालयीन प्रकरण बनाए गए हैं।

अदावन गांव में विदेशी शराब की बरामदगी

इसके अलावा थाना बरायठा के अंतर्गत ग्राम अदावन में भी आकस्मिक दबिश दी गई। यहां से 10 पाव सनी व्हिस्की, 20 पाव जिप्सी जिन और 3 कैन हंटर बीयर बरामद की गई। इस स्थल से एक न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किया गया।

कुल जब्त शराब की कीमत 3.37 लाख रुपए

जप्तशुदा अवैध शराब और लाहन की कुल बाजार कीमत लगभग ₹3,37,080 आंकी गई है। पूरी बरामदगी को आबकारी विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।

जमीनी स्तर पर बड़ी टीम रही सक्रिय

इस अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक व वृत्त प्रभारी रोशनी उरेती, मंजुषा सोनी, मृत्युंजय ठाकुर, सियाराम चौधरी और शैलेन्द्र सिंह मार्को के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही की। स्टाफ में एसपी साकेत, प्रमोद दुबे, संगीता गुर्जर, विजया खरे, आरती, दिलीप, दीपक, साहिल और राजवीर आदि शामिल रहे।

प्रशासन की सख्ती जारी

जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की इस संयुक्त कार्यवाही से यह साफ संकेत है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। विभाग का कहना है कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top