होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

खेत से लौट रही युवती की करंट लगने से मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

खेत से लौट रही युवती की करंट लगने से मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप सागर (रहली)। जिले ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

खेत से लौट रही युवती की करंट लगने से मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

सागर (रहली)। जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया हर्राखेड़ा में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत से लौट रही 20 वर्षीय युवती वंदना कुर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती खेत में खाद रखने गई थी और लौटते वक्त रास्ते में झूलते हुए बिजली तार की चपेट में आ गई।

RNVLive

परिजनों ने आनन-फानन में वंदना को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रहली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पहले ही दी गई थी बिजली विभाग को सूचना

RNVLive

मृतका के पिता राधे कुर्मी ने बिजली कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि हादसे से करीब एक घंटे पहले ही गांव के लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी थी कि खेत के पास बिजली का तार झूल रहा है। बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर तो पहुंचे, लेकिन बिना किसी सुधार कार्य के वापस लौट गए। कुछ ही देर बाद उनकी बेटी उसी तार की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच

रहली पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही परिजनों की शिकायत के आधार पर बिजली विभाग की भूमिका की भी जांच की जा रही है। गांव में इस हादसे के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है।

Total Visitors

6190175