Wednesday, December 24, 2025

EOW की कार्यवाई: संयुक्त आयुक्त सहकारिता शिवेंद्र देव पांडेय 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Published on

संयुक्त आयुक्त सहकारिता शिवेंद्र देव पांडेय 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सागर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) सागर ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सहकारिता विभाग के संयुक्त आयुक्त शिवेंद्र देव पांडेय को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत छतरपुर जिले की सेवा सहकारी समिति पनवारी में रिक्त सेल्समेन पद पर नियुक्ति के एवज में मांगी गई थी।

आवेदक दिग्विजय सिंह उर्फ घनश्याम राजपूत, निवासी पनवारी, तहसील घुवारा, जिला छतरपुर ने EOW में शिकायत दर्ज कराई थी कि उक्त पद पर उसकी नियुक्ति के लिए शिवेंद्र देव पांडेय द्वारा एक लाख रुपये की मांग की गई थी। आवेदक की असमर्थता जताने पर सौदा 50 हजार में तय हुआ।

जांच के दौरान आरोप की पुष्टि होने पर आज 23 जुलाई 2025 को दोपहर में EOW टीम ने संयुक्त आयुक्त को उनके कार्यालय में ही रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ लिया। पंच साक्षियों की उपस्थिति में जब उनके हाथों को केमिकल से धुलवाया गया तो गुलाबी रंग निकल आया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उन्होंने रिश्वत की रकम को छुआ था।

बताया गया कि सहकारी समिति द्वारा आवेदक की नियुक्ति का प्रस्ताव पारित कर अनुमोदन के लिए संयुक्त आयुक्त के कार्यालय में भेजा गया था, जहां यह फाइल लंबित थी। अब आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

EOW की ट्रैप टीम में शामिल अधिकारी:
इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा नवल आर्य, निरीक्षक प्रशांत मिश्रा, आदेश जैन, उप निरीक्षक अंजलि तिवारी, सोनल पांडेय, सूबेदार रोशनी सोनी, उनि अतुल पंथी, प्रधान आरक्षक आसिफ अली, बृजेंद्र सिंह राजपूत, रामसजीवन यादव, अफसर अली (चालक), आरक्षक आशीष मिश्रा, अंकित मिश्रा व आकाश दीक्षित की अहम भूमिका रही।

यह कार्रवाई प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...