Wednesday, December 24, 2025

पलंग से गिरने की कहानी निकली झूठी, पत्नी और देवर निकले कातिल, हत्या के मामले का खुलासा  दो आरोपी गिरफ्तार

Published on

पलंग से गिरने की कहानी निकली झूठी, पत्नी और देवर निकले कातिल, हत्या के मामले का खुलासा  दो आरोपी गिरफ्तार

सागर। थाना बरायठा पुलिस द्वारा हत्या के एक संदेहास्पद प्रकरण में सघन मर्ग जांच एवं साक्ष्य संकलन के पश्चात हत्या का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

दिनांक 15.07.2025 को ग्राम ककरट निवासी युवक वीरेन्द्र लोधी पिता मुरली लोधी उम्र 25 वर्ष की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना पाया गया। प्रारंभिक सूचना के आधार पर थाना बण्डा में मर्ग क्रमांक 0/25 धारा 194 बीएनएसएस दर्ज किया गया था, जिसने मृतक का पलंग से गिरने से मृत्यु होना लेख कराया गया मर्ग जांच हेतु थाना बरायठा स्थानांतरित कर असल क्रमांक 09/25 के रूप में कायमी की गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गर्दन को दबाने से दम घुटना बताया गया, जो कि पूर्वघटित (antemortem) अवस्था में होना प्रमाणित हुआ। यह मृत्यु सामान्य नहीं होकर संदेहास्पद पाई गई, जिससे मर्ग को हत्या में परिवर्तित कर गहन विवेचना प्रारंभ की गई।

जांच के दौरान मृतक के पिता मुरली लोधी एवं अन्य गवाहों के कथन लिए गए। गवाह के कथनों से यह तथ्य सामने आया कि मृतक की पत्नी सीता लोधी के उसके देवर राजेन्द्र उर्फ भागचंद लोधी से अवैध संबंध थे। दिनांक 15 जुलाई की रात को मृतक द्वारा अपनी पत्नी और भाई को कमरे मे एक साथ देख लिया जो तीनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें राजेन्द्र द्वारा मृतक की गर्दन पकड़ी गई और सीता द्वारा सीना दबाया गया, जिससे मृतक की मृत्यु हो गई।

उक्त मामले में संकलित साक्ष्य, गवाहों के कथन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं डॉक्टर द्वारा दी गई स्पष्टिकरण रिपोर्ट (query report) के आधार पर आरोपी राजेन्द्र उर्फ भागचंद लोधी व सीता लोधी के विरुद्ध धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण में विवेचना जारी है, अन्य पहलुओं की भी गहराई से जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी
थाना बरायठा, जिला सागर

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...