होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने धर्मश्री अंबेडकर वार्ड के सेन समाज मंगल भवन हेतु 200 कुर्सियां व 200 बर्तन सेट उपलब्ध कराए

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने धर्मश्री अंबेडकर वार्ड के सेन समाज मंगल भवन हेतु 200 कुर्सियां व 200 बर्तन सेट उपलब्ध कराए ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने धर्मश्री अंबेडकर वार्ड के सेन समाज मंगल भवन हेतु 200 कुर्सियां व 200 बर्तन सेट उपलब्ध कराए

सागर। समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं के प्रतीक सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने एक और सराहनीय कदम उठाते हुए धर्मश्री अंबेडकर वार्ड में निर्मित सेन समाज के मंगल भवन हेतु 200 कुर्सियाँ और 200 बर्तनों का सेट अपनी ओर से प्रदान किया।

RNVLive

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

विधायक जैन ने कहा “मंगल भवन समाज के लिए उपयोगी स्थान है। मेरी यह इच्छा है कि इस भवन में गरीब परिवारों के मांगलिक कार्य बिना किसी आर्थिक बोझ के सम्पन्न हो सकें। किसी को कुर्सी, बर्तन या किसी अन्य संसाधन के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।”

RNVLive

सामाजिक समरसता की मिसाल

यह पहल समाज के उन वर्गों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, जो आर्थिक तंगी के कारण विवाह, नामकरण, मुंडन जैसे आयोजनों में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था नहीं कर पाते। अब ये सुविधाएं मंगल भवन में निशुल्क उपलब्ध होंगी।

जनप्रतिनिधियों की एकजुट उपस्थिति

कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष शयाम तिवारी एवं निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने विधायक जैन के इस योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि “ऐसे प्रयास समाज के कमजोर वर्गों को आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देते हैं। यह सच्चे जनसेवक की पहचान है।”

स्थानीय नागरिकों ने जताया आभार

धर्मश्री अंबेडकर वार्ड के नागरिकों ने इस सहयोग के लिए विधायक श्री जैन और उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मंगल भवन अब वास्तव में समाज के लिए “मंगल” का स्थान बन गया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष अमित बैसाखिया,समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन,पार्षद विशाल खटीक,श्रीकांत सेन,निकेश गुप्ता, अंशुल हर्ष,नितिन सोनी, राहुल वैद्य,संतोष सेन, विनोद सेन,राजकुमार सेन, चेतराम अहिरवार सहित बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग उपस्थित थे

Total Visitors

6189451