Wednesday, December 24, 2025

अवैध हथियार रखने वालों और शांति भंग करने वालों पर सागर पुलिस की कड़ी कार्यवाही

Published on

अवैध हथियार रखने वालों और शांति भंग करने वालों पर सागर पुलिस की कड़ी कार्यवाही

कई संदिग्ध स्थलों पर दी गई दबिश, आरोपी गिरफ्तार, बटनदार चाकू जब्त, शांति भंग करने वालों पर भी त्वरित कार्रवाई

सागर। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को यह निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों के रखने वाले, असामाजिक तत्वों एवं आम जनजीवन की शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उक्त आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिंहा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री ललित कश्यप के निर्देशन में थाना केंट द्वारा एक विशेष टीम गठित कर क्षेत्र के चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में सतत निगरानी एवं दबिश कार्यवाही की गई।

मुखबिर सूचना पर दबिश – आरोपी से बटनदार चाकू बरामद

दिनांक 21.07.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे फाटक के पास एक युवक बटनदार चाकू लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है, जो गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है।
सूचना पर थाना प्रभारी केंट निरीक्षक रोहित डोंगरे द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए स्टाफ के साथ तत्काल दबिश दी गई।
मौके से आरोपी राहुल पिता बाबूलाल बंसल (धानक) उम्र 24 वर्ष निवासी रेलवे स्टेशन के पास थाना केंट को गिरफ्तार कर उसके पास से बटनदार चाकू जब्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध धारा 25(2) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की गई। माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया हे

शांति भंग करने वालों पर भी की गई कार्यवाही

उसी दिन यानी 21.07.2025 को एक अन्य सूचना के अनुसार, गरीब नवाज होटल, सदर के पास दो व्यक्ति आपस में लड़-झगड़ कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे।
सूचना पर तत्काल थाना केंट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया।
आरोपी सफीक मकरानी एवं वसीम मकरानी, दोनों निवासी सदर, थाना केंट को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर प्रशासनिक शांति व्यवस्था बहाल की गई। आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है

दबिश वाले क्षेत्र

केंट पुलिस द्वारा जिन संवेदनशील क्षेत्रों में दबिश दी गई उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
सदर, कजलीबन मैदान, गरीब नवाज होटल के पास, मढ़िया बिठ्ठलनगर, शास्त्री चौक, फोर लाइन, पगारा आदि

उल्लेखनीय योगदान

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित डोंगरे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसमें शामिल थे  उनि संजय बामनिया, उनि आर.एस. ठाकुर, सउनि कैलाश उईके, प्रआर. के.के. तिवारी, प्रआर. यादवेन्द्र, आर. भानुप्रताप चौधरी, श्रीकांत, अमन, रोहित पटैल, विनोद यादव, वीरेन्द्र लोधी, देवेन्द्र रावत, विशाल रावत, सृजन तिवारी, निशांत एवं सौरभ गुप्ता।

इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की जाती है।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...