मोतीनगर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र स्थित भोपाल रोड पर रविवार देर रात एक विवाद के बाद ऑटो चालक शमीम खान पर चाकू से हमला कर दिया गया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं परिजन आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस घटना की वजह और अन्य शामिल लोगों की जांच में जुटी है।