स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन ने स्कूल का भ्रमण किया, बच्चो के हाल जाने

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन ने स्कूल का भ्रमण किया, बच्चो के हाल जाने

सागर। शुक्रवार को शासकीय दृष्टि एवं श्रवण वाधितार्थ हायर सेकेण्ड्री विद्यालय पण्डापुरा बाघराज वार्ड, सागर के प्राचार्य प्रहलाद राय के आमंत्रण पर सागर जिले के उम्रदराज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन वहाँ पर पहुँचे ल और बच्चों की स्थिति को जाना, प्रशासन द्वारा जो सुविधा विद्यालय को प्रदान की जा रही है वह सुविधा बच्चों को प्राईवेट स्कूल में नहीं मिलेगी । इन दृष्टि एवं श्रवण वाधितार्थ बच्चों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन से उनके अनुभव सुने। जो बच्चे सुन नहीं सकते थे उन्होंने इशारे से ताराचंद जी के बारे में जाना ।

ताराचंद जी द्वारा वहाँ के बच्चों को अपनी ओर से रजिस्ट्रर, ड्राईंग काफी, पेन, पेंसिल, कटर, रबर एवं कार्डशीट वितरत की। जिससे वहाँ पढने वाले बच्चों की खुशी देखने लायक थी। बच्चों ने श्री ताराचंद जी को मन से सिल्यूट किया कि ऐते सेनानियों के द्वारा ही हमारा देश आज स्वतंत्र हुआ है।

वहाँ उपस्थित शिक्षक प्रहलाद राय, चन्द्रहास पटेल, सतीश कोलहर, महीत यादव, सचिन चौरसिया, प्रीति पटैल एवं विद्यालय के स्टॉफ की जितनी तारीफ की जाय वह कम हैं। इन बच्चों को एक घण्टा भी रखना मुश्किल है लेकिन इन शिक्षकों द्वारा उन्हें दिन भर ज्ञान का पाठ पढाया जाता है। इस विद्यालय में विद्यार्थियों के अनुरूप इन्स्ट्रूमेन्ट उपलब्ध है जैसे एल.ई.डी., प्रोजेक्टर इत्यादि उपकरण उपलब्ध हैं जिससे विद्यार्थी कम समय में अच्छा ज्ञान प्राप्त करते हैं। श्री ताराचंद जी ने इन शिक्षकों को भी डायरी एवं पेन वितरित किया। वहाँ के शिक्षकों द्वारा श्री ताराचंद जी का शाल श्रीफल, माला एवं तिलक लगाकर सम्मान किया ।

ताराचंद जी ने कहा कि सागर के सांसद, विधायक एवं प्रशासन के मुखिया कलेक्टर द्वारा जो सुविधायें इस विद्यालय को दी जा रहीं हैं उसकी में दिल से तारीफ करता हूँ कि ऐसी सुविधा प्रत्येक विद्यालय को प्रत्येक जिले में मिले ।

इस कार्यक्रम में संतोष जैन, अभिषेक, कु. देशना उपस्थित थीं ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top