सागर जिला शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों को किया निरीक्षण

कलेक्टर के निर्देश पर लगातार किया जा रहा है विद्यालयों का निरीक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों को किया निरीक्षण

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद जैन ने आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए एवं अन्य दो शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षक की एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए जबकि लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी संकुल प्राचार्य से प्रतिवेदन के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने आज प्राथमिक माध्यमिक शाला मेंनपानी, हाई स्कूल मेंनपानी, प्राथमिक शाला मंझगुआ, माध्यमिक शाला तालचीरी, माध्यमिक शाला हनोता, माध्यमिक शाला सीटिया, माध्यमिक शाला बरोदा सागर, हाई स्कूल बरोदा सागर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने साफ सफाई का विशेष रूप से अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों से पाठ्य पुस्तक वितरण के संबंध में चर्चा भी की। उन्होंने समस्त शिक्षकों को निर्देश दिए की सभी विद्यार्थियों की मैपिंग एवं अपार आईडी समय पर पूरी करें एवं साइकिल वितरण के संबंध में पोर्टल पर जानकारी अपडेट करें। उन्होंने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर विद्यालयों को निरीक्षण लगातार जारी रहेगा और अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की है कि सभी शिक्षक शाला समय पर पहुंचे एवं शैक्षणिक कार्य एवं विद्यालय की साफ सफाई सहित अन्य शैक्षणिक अभिलेख को अद्यतन करें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top