कोरोना वायरस के चपेट में आने वाले लोगो को कुछ दिन तक यह आभास नही होता कि वह इस घातक रोग से पीड़ित हो चुका हैं
इसका इलाज हैं पर समय पर जानकारी लगे इसी के मद्देनजर भोपाल में गली गली में घूम रहे हैं स्वास्थ्य विभाग से जड़े अधिकारी और कर्मचारी आइये बताते हैं इनमें से डॉक्टर प्रयानसी जीएमसी, ज्योति यादव स्टाप नर्स राकेश कला सिंह लेव टेक्नीशियन अरविंद दुबे राजस्व निरीक्षक की जॉइंट टीम लगातार ऐसे संदिग्धों की घर घर पहुँचक जांचे कर रही हैं
कल टीम को 5 कोरोना पेसेंट मिले और 5 संदिग्ध जिनको ततकाल स्वास्थ्य अमलें ने भर्ती कर इलाज शुरू कराया यह इलाका था भोपाल टीटी नगर साऊथ स्टेडियम के आस पास का इसी तरह अन्य टीमें भी लगातार प्रयास कर रही हैं कोरोनो मरीजो को ढूढने में