भारी बारिश से सागर जिले के कई मार्ग बंद पुलिस ने यातायात नियंत्रण के लिए संभाली कमान
सागर। जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण जिले के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं और प्रमुख मार्गों पर आवाजाही पूरी तरह ठप पड़ गई है। हालात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकास कुमार शाहवाल ने जिले की संपूर्ण स्थिति पर सतत निगरानी रखते हुए सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को मौके पर प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
कई थाना क्षेत्रों के मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद
भारी वर्षा के चलते जलभराव की स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि जिले के कई थाना क्षेत्रों में मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से इन स्थानों पर बैरिकेटिंग कर दी है और यातायात को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जा रहा है।
मार्गों की स्थिति इस प्रकार है:
महाराजपुर थाना क्षेत्र — तरादेही मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है, पुलिस बल तैनात है।
देवरी थाना क्षेत्र — झनकू पुल पर पानी का स्तर पुल के ऊपर पहुंच गया है, आवाजाही पूरी तरह बंद।
बांदरी थाना क्षेत्र — मेहर-दुआ रोड की पुलिया जलमग्न हो गई है, रास्ता बंद कर पुलिस बल तैनात।
खुरई शहर — विदिशा-पढ़ारी रोड पर पानी भर जाने से रास्ता अवरुद्ध है, यातायात रोक दिया गया है।
बरायठा थाना क्षेत्र — बंडा-बरायठा मार्ग पूरी तरह बंद है, पुलिस बल तैनात है।
बलेह थाना क्षेत्र — बेरखेड़ी-गढाकोटा मार्ग और बलेह-सालिया मार्ग दोनों बंद कर दिए गए हैं, पुलिस बल मौजूद है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, वैकल्पिक मार्गों से गुजर रहा यातायात
सागर पुलिस ने आम नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी बंद मार्गों पर सख्त निगरानी और बैरिकेटिंग की व्यवस्था की है। पुलिस बल तैनात कर यातायात को वैकल्पिक रास्तों की ओर मोड़ा जा रहा है ताकि कोई दुर्घटना न हो।
पुलिस अधीक्षक शाहवाल ने कहा कि अतिवृष्टि की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि जलभराव वाले मार्गों से बचें, प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और जरूरत पड़ने पर नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें।
जिला पुलिस सागर आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध
सागर जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भारी बारिश के बीच जनता की सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, प्रशासन से प्राप्त सूचना पर ही भरोसा करें और आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
चैनल एडिटर- गजेंद्र ठाकुर