मोतीनगर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब से भरी कार, 3 लाख की संपत्ति जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

मोतीनगर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब से भरी कार, 3 लाख की संपत्ति जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

सागर। मोतीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध देशी मसाला शराब से भरी कार जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 3 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है, जिसमें शराब और वाहन शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, 10 जुलाई 2025 को थाना मोतीनगर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अवैध शराब, हथियार और सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सुनहरे रंग की कार (MP 09 CD 1412) में भारी मात्रा में अवैध शराब बदोना रजौआ रोड, ग्राम बदोना की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत ने पुलिस दल के साथ बताए गए स्थान पर घेराबंदी की।

कुछ देर बाद संदिग्ध कार मौके पर पहुंची, जिसे रोककर तलाशी ली गई। चालक की पहचान चंद्रशेखर पिता शंकरलाल साहू (उम्र 57 वर्ष, निवासी मोहननगर वार्ड, सागर) के रूप में हुई। कार की डिग्गी से 08 खाकी रंग के कार्टून बरामद हुए, जिनमें कुल 400 पाव (72 लीटर) देशी मसाला शराब मिली। बरामद शराब की कीमत करीब 40 हजार रुपये आंकी गई है। वहीं जब्त कार समेत कुल जप्त संपत्ति की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई गई है।

पुछताछ में आरोपी वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब से 02-02 पाव के सैंपल लेकर शीलबंद किए गए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में उनि गौरव गुप्ता, आरक्षक लखन, दीपक कुमार, गुड्डू शर्मा, चंदन बिल्थरे और मंजीत की प्रमुख भूमिका रही।

मोतीनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार की जा रही यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण की दिशा में सराहनीय कदम मानी

जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top