सभी विभागों में शनिवार को आयोजित होंगे समस्या निवारण शिविर
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख प्रत्येक शनिवार केा अपने अपने विभागों में दोपहर 12 बजे से समस्या निवारण शिविर आयोजित करें जिसमें विभाग से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिए के प्रमुख रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, वेतन, पेंशन, राजस्व सहित अन्य विभाग प्रमुखता से शिविरों का आयोजन करें। शिविर आयोजन के पूर्व अपने अपने विभाग के वाट्सअप ग्रुप एवं अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार करें जिससे कि सभी संबंधित व्यक्ति शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्या का निवारण करा सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, पेंशन विभाग में अत्यधिक समस्याएं सामने आती हैं जिनका निराकरण संतुष्टिपूर्ण किया जाए।
कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और उनके समक्ष कोई व्यक्ति समस्या लाता है तो उसका निराकरण समय सीमा में करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विभाग की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो इसके लिए संबंधित विभागप्रमुख जिम्मेदार होगा।