सागर में कलेक्टर के निर्देश पर चला बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान, चौराहों से लेकर बाजार तक हुई कार्रवाई
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के सख्त निर्देशों के बाद जिले में भिक्षावृत्ति पर लगाम कसने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है। कलेक्टर ने साफ हिदायत दी थी कि सागर जिले की सड़कों और चौराहों पर कोई भी बच्चा भीख मांगता नजर नहीं आना चाहिए। इसी के तहत महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत के नेतृत्व में जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने विशेष किशोर पुलिस इकाई के साथ मिलकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और कटरा बाजार सहित अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में निरीक्षण किया। इस दौरान बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का सर्वे किया गया और दुकानदारों, यात्रियों और राहगीरों से अपील की गई कि वे बच्चों को भीख न दें, बल्कि प्रशासन का सहयोग करें।
अभियान के दौरान टीम ने दुकानों, प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थानों पर बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन के पोस्टर भी लगाए। साथ ही पंपलेट बांटकर लोगों को समझाया कि बच्चों को भीख देने से उनका भविष्य अंधकारमय होता है। इस मुहिम में अनुराग मौर्य, सुश्री लक्ष्मी राय, वर्षा रघुवंशी और विशेष किशोर पुलिस इकाई से साजिद खान भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
जिला प्रशासन का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और यदि किसी ने बच्चों को भीख मांगने के लिए मजबूर किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।