खेत से लौटते वक्त सरपंच पर गिरा आसमानी कहर, मौके पर मौत, एक घायल

खेत से लौटते वक्त सरपंच पर गिरा आसमानी कहर, मौके पर मौत, एक घायल

सागर। सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र के ग्राम सुजानपुर में सोमवार शाम अचानक बदली मौसम ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। यहां आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम पंचायत सुजानपुर के सरपंच सुरजीत सिंह उर्फ गुड्डू लोधी (44) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनके साथ लौट रहे गोकुल आदिवासी (50) झुलस गए, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

खेत से घर लौटते वक्त टूटा कहर
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम इलाके में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान सरपंच सुरजीत सिंह लोधी अपने खेत पर काम निपटाकर मोहन आदिवासी और गोकुल आदिवासी के साथ गांव लौट रहे थे। रास्ते में अचानक बिजली कड़कने के साथ गिरी और तीनों इसकी चपेट में आ गए।

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
हादसा होते ही आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। तीनों को जैसे-तैसे उठाकर अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद सुरजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि गोकुल आदिवासी को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल सागर भेज दिया गया।

गांव में मातम, भाजपा नेता के भाई थे सुरजीत
सुरजीत सिंह लोधी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह लोधी के छोटे भाई थे। गांव में उनकी अचानक मौत से शोक का माहौल है। गौरझामर पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

गांव के लोगों ने बताया कि सुरजीत सिंह लोधी सामाजिक कामों में हमेशा आगे रहते थे और बारिश के चलते भी खेतों की देखरेख में जुटे थे। किसे पता था कि बदलते मौसम का मिजाज उन पर कहर बनकर टूट पड़ेगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top