होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा : धर्मशाला की दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत, 10 से ज्यादा घायल

बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा : धर्मशाला की दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत, 10 से ज्यादा घायल छतरपुर। मध्यप्रदेश के ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा : धर्मशाला की दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत, 10 से ज्यादा घायल

छतरपुर। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक धर्मशाला की दीवार ढह जाने से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी 40 वर्षीय अनीता देवी की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

RNVLive

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से छतरपुर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां सभी का इलाज जारी है। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी श्रद्धालु धर्मशाला में सो रहे थे, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और लोग मलबे में दब गए। मृतक महिला की पहचान अदलाहट गांव, मिर्जापुर निवासी अनीता देवी, पति राजू के रूप में हुई है।

RNVLive

छतरपुर सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता ने बताया कि घटना सुबह तेज बारिश के चलते हुई। भारी बारिश के कारण बागेश्वर धाम में एक ढाबे की दीवार भी ढह गई, जिससे कई लोग घायल हुए। मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

Total Visitors

6189904