साई वाटिका कॉलोनी में सड़क नहीं तो सड़कों पर उतरे लोग: एप्रोच रोड की मांग को लेकर घंटों भोपाल रोड जाम, निगम ने जल्द निर्माण का दिया भरोसा
सागर। साई वाटिका कॉलोनी के लोगों का सब्र आखिरकार रविवार को जवाब दे गया। सालों से एप्रोच रोड बनवाने की मांग कर रहे कॉलोनीवासियों ने जब बार-बार शिकायतों और ज्ञापनों के बावजूद सड़क नहीं बनी तो रविवार सुबह करीब 11 बजे बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे सड़क पर उतर आए और भोपाल रोड पर चक्का जाम कर दिया।
अचानक हुए इस प्रदर्शन से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा। कॉलोनीवासियों ने मौके पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश जताया।
हालांकि मोतीनगर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कॉलोनीवासी अपनी मांग पर अड़े रहे। करीब ढाई घंटे तक चले इस जाम के बाद नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री और सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सड़क को आवागमन लायक बनाया जाएगा और टेंडर प्रक्रिया भी जल्द पूरी होगी।
कॉलोनीवासियों को अधिकारियों की बात पर भरोसा दिलाने के बाद आखिरकार जाम समाप्त हुआ और आवागमन बहाल हो सका। निगम आयुक्त खत्री ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर निगम की ओर से कोई बाधा नहीं है, लेकिन एक निजी व्यक्ति की आपत्ति के चलते निर्माण अटका हुआ है। जल्द ही सीमांकन कराकर सभी पक्षों के बीच तालमेल बैठाया जाएगा ताकि रोड का निर्माण कार्य शुरू हो सके।