सागर में दो चाकूबाजी पुलिस गिरफ्त में, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे
सागर। कैन्ट थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग अलग स्थानों से दो बदमाशों को चाकू के साथ पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति रेल्वे स्टेशन टपरिया के पास आम रोड पर चाकू लिए खड़ा है। सूचना पर तुरंत पुलिस मुखबिर के बताए स्थान रेल्वे स्टेशन टपरिया के पास आम रोड पर पहुंची। जहां एक व्यक्ति पुलिस को अपनी ओर आते देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू मिला। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विक्की उर्फ विक्रम पिता कुदन रैकवार निवासी रेल्वे स्टेशन टपरिया का होना बताया। वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पोस्ट आफिस के पीछे एक व्यक्ति चाकू लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर के बताये गये स्थान पोस्ट आफिस के पीछे गन हाउस के सामने जाकर देखा कि एक व्यक्ति हाथ में चाकू लिए खड़ा है। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम लहर उर्फ हेमत पिता हीरालाल अहिरवार निवासी रेल्वे स्टेशन टपरिया का होना बताया। जिसके पास से पुलिस ने एक चाकू जब्त किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 08 : विधायक और सांसद ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री से यह सड़क चौड़ीकरण एवं ओवरब्रिज शाखा विस्तार की रखी मांग
- 20 / 08 : कायस्थ समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- 20 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर निजी विद्यालयों का निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी
- 20 / 08 : MP: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कलेक्टर न मिलने पर कुत्ते को सौंपा गया ज्ञापन
- 20 / 08 : कलेक्टर ने किया भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
सागर में दो चाकूबाज पुलिस गिरफ्त में, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे
KhabarKaAsar.com
Some Other News