घर में सोते रहे परिजन दूसरे कमरे से हो गई चोरी
सागर। मकरोनिया थाना में आने वाले अंकुर कालोनी निवासी एक मकान में परिजन एक कमरें में सोते रहे और दूसरे कमरे में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह जब परिजन उठे तो देखा कि दूसरे कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी है और उसमें रखे रुपए गायब है। घटना की सूचना तुरंत फरियादी ने पुलिस थाना पहुंचकर दी। फरियादी की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि अंकुर कालोनी निवासी फरियादी रविन्द्र पिता कोमलचंद्र जैन ने थाना में आकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिमसें उसने बताया कि मैं सिविल कोर्ट में बाबू के पद पर रहली में पदस्थ हूं। मेरा मकान अंकुर कालोनी में है। बुधवार की रात करीब पौने 12 बजे मैं घर के एक कमरें में सो रहा था दूसरे कमरे में ताला लगा था। गुरुवार की सुबह सवा 5 बजे उठकर देखा तो कोई अज्ञात चोर मेरे घर का ताला तोड़कर घर के अंदर आकर घर में रखी अलमारी में से लगभग 10 हजार रुपए चोरी कर ले गया है।