सागर में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग, आंदोलन की चेतावनी
सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध मुंगावली के मुडरा थाने में 27 जून 2025 को दर्ज किए गए कथित झूठे केस को रद्द कराने की मांग को लेकर आज कांग्रेस ने सागर में मोर्चा खोल दिया। जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान डॉ. अहिरवार ने साफ कहा कि यदि प्रशासन ने यह मामला जल्द वापस नहीं लिया तो कांग्रेस जिला स्तर से ब्लॉक स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में दलित, आदिवासी, पिछड़े और गरीब वर्ग पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जीतू पटवारी को खुद मोर्चा संभालना पड़ रहा है, क्योंकि प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रहा।
ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि जीतू पटवारी विपक्ष के नेता होने के नाते जनता की आवाज को मजबूती से उठा रहे हैं, जो सत्ता पक्ष को रास नहीं आ रहा। उन्होंने भाजपा पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस इसका विरोध जारी रखेगी।
सुरखी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके नीरज शर्मा ने भाजपा पर जनता को धर्म के नाम पर गुमराह कर गरीबों, मजदूरों और किसानों का शोषण कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों को पुलिस और जांच एजेंसियों के जरिए डराया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है।
मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष रमाकांत यादव ने आरोप लगाया कि जीतू पटवारी की सक्रियता से भाजपा घबरा गई है और प्रशासन पर दबाव डालकर झूठे केस दर्ज करवा रही है।
ज्ञापन देने वालों में जगदीश यादव, कमलेश साहू गढ़ाकोटा, सुरेंद्र सुहाने, राजकुमार धनोरा, धनसिंह अहिरवार, अशफाक सैयद, आशु भाई जान, डॉ. वीरेंद्र लोधी, कमलेश सिंघई, प्रभु मिश्रा, आशीष राजोरिया, एडवोकेट कमलेश नायक, विजय साहू, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, रवि सोनी, इंद्रभूषण तिवारी, कमलेश जाटव, सुनील ठाकुर, लीलाधर सूर्यवंशी, जतिन चौकसे, निखिल चौकसे, आनंद हेला, डॉ. जीवनलाल आचार्य, देव कुमार बड़कुल, विक्रम यादव, अरविंद ठाकुर और कमलेश तिवारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।