लॉक डाउन फेस 2 यही अब 3 मई तक यह जारी रहेगा इसके कारण शराब दुकानों का भी एक आदेश आ चुका हैं.. जिसमें साफ लिखा हैं कि दुकानें बंद रहेगी मप्र शासन का समस्त कलेक्टरों को आदेश
विषय – प्रदेश में नोबल कोरोना वायरस ( COVID – 19) की रोकथाम के लिये घोषित 21 दिवस लॉक – डाउन अवधि के कारण मदिरा / भांग विक्रय की दुकानों को बंद करने के संबंध में । संदर्भ : – इस विभाग का समसंख्यक पत्र दिनांक 28 मार्च 2020 कृपया उपर्युक्त विषयांकित संदर्भित पत्र का अवलोकन करे । राष्ट्रीय विपदा कोरोना वायरस के फैलाव पर नियंत्रण तथा बचाव के प्रयासों के तहत् दिनांक 20 . 04 . 2020 तक संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन रहने से मदिरा एवं भांग दुकानों का संचालन बंद किया जाये । तदनुसार सभी लायसेंसियों को अवगत करावें । कृपया उपरोक्तानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करे- प्रदेश सरकार द्वारा जारी पत्र