Thursday, December 4, 2025

MP: साइबर अपराध के प्रति जागरूकता के लिए संस्था सचेतक एवं स्टेट प्रेस क्लब का संयुक्त आयोजन

Published on

spot_img

साइबर अपराध के प्रति जागरूकता के लिए संस्था सचेतक एवं स्टेट प्रेस क्लब का संयुक्त आयोजन

साइबर अपराध बाकी सभी अपराधों से बड़ी चुनौती बना-  डॉ. वरुण कपूर

भोपाल। साइबर क्राइम किसी भी अन्य पारंपरिक अपराध के तरीके से ज़्यादा ख़तरनाक है और उनसे बड़ी चुनौती बन गया है। रीयल वर्ल्ड के तौर तरीके वर्चुअल वर्ल्ड में लागू नहीं होते, यह बात समझना साइबर क्राइम से बचने के लिए ज़रूरी है। साइबर क्राइम पर अंकुश के लिए अंतराष्ट्रीय एजेंसी ज़रूरी है।

ये बातें सचेतक संस्था एवं स्टेट प्रेस क्लब, मप्र द्वारा साइबर अपराधों के प्रति सामान्य जन ने जागरूकता बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से इंदौर में आयोजित व्याख्यान में स्पेशल डीजी पुलिस डॉ वरुण कपूर ने कहीं। अभिनव कला समाज सभागार में आयोजित व्याख्यान की अध्यक्षता पूर्व राज्यपाल जस्टिस विष्णु सदाशिव कोकजे की जबकि विशेष अतिथि स्वनामधन्य सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी श्री पन्नालाल थे।

श्री कपूर ने कहा कि साइबर क्राइम अधिक खतरनाक इसलिए है क्योंकि इसमें अपराधी सामने नहीं दिखता। साइबर क्राइम का शिकार बनना आसान है क्योंकि एक गलती भर से हम शिकार बनते जाते हैं। तकनीक के बदलने के साथ साइबर अपराध के तरीके रोज़ परिवर्तित हो रहे हैं। आज हम असली दुनिया और वर्चुअल वर्ल्ड दोनों में जीते हैं जिनके नियम एकदम विपरीत हैं। जैसे असली दुनिया में हम देख – सुनकर यकीन कार्य करते हैं लेकिन वर्चुअल वर्ल्ड में देखा हुआ फेक या बढ़ाचढा कर बताया हुआ हो सकता है। साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता अर्थात बचने के तरीके का सिर्फ ज्ञान होना ही नहीं बल्कि उसका हर बार पालन भी ज़रूरी है। साइबर अपराध में आप और आपके उपकरण के बीच कोई नहीं होता। साइबर अपराधी व्यक्ति की कमज़ोरी नहीं बल्कि उसकी स्ट्रेंथ देखकर अटैक करते हैं। आज तकनीक के आधार पर साइबर क्राइम सिर्फ पंद्रह प्रतिशत होते हैं शेष फिशिंग के आधार पर होते हैं। श्री कपूर ने साइबर अपराध के तौर तरीकों के साथ, अपराधियों की मानसिकता, आमजन द्वारा की जाने वाली गलतियों को प्रभावी एवं रोचक ढ़ंग से प्रस्तुत करते हुए यादगार व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करना, अनजान लिंक क्लिक न करना, बिना वेरिफाई किए यक़ीन न करना, जानकारी शेयर न करना इत्यादि आज अनिवार्य हो गया है। उन्होंने स्वीकारा कि संसाधनों की कमी के कारण अंतराष्ट्रीय रैकेट के शिकार नागरिकों को अपराधी ट्रेस होने के बाद भी वास्तविक मदद नहीं मिल पा रही है, जिसके लिए अंतराष्ट्रीय एजेंसी का गठन ज़रूरी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति वी एस कोकजे ने कहा कि साइबर अपराध से निपटने के लिए व्यक्तिगत एवं सामूहिक प्रयास ज़रूरी है। कम फीचर वाले बेसिक फ़ोन भी होना चाहिए जो इंटरनेट से एक्सेस न हो सकें और उनका उपयोग बैंकिंग के लिए हो। कानूनों और नियमों को भी सख्त करना होगा। तकनीक का सही उपयोग भी आमजन को सीखना होगा ताकि उनसे ऐसी गलतियां ना हों जिसका फायदा साइबर अपराधी उठा सकें।

कार्यक्रम से पूर्व संस्था सचेतक के संयोजक एवं स्टेट प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार श्री घनश्याम पटेल ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि आज साइबर अपराध इतनी गंभीर समस्या बन गए हैं कि जन जागरण के लिए प्रयास बेहद ज़रूरी हैं। साइबर अपराधों के ट्रेस होने के बाद भी उनके अंतराष्ट्रीय रैकेट होने के कारण पीड़ित को मदद न मिल पाने पर भी उन्होंने चिंता जताई। सचेतक के अध्यक्ष सेवानिवृत्त जज श्री आई एस श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों का स्वागत श्री घनश्याम पटेल, महासचिव गगन बजाड़, आई एस श्रीवास्तव, सुश्री सोनाली यादव, नारायण तिवारी एवं सुश्री वाणी ने किया। जबकि जज गुलाब शर्मा, श्रीमती सरस्वती पेंढारकर, जज श्री अशोक शर्मा, श्रीमती भावना पुजारी, हरीश मोटवानी, सुश्री सोनाली यादव, धर्मेंद्र गुर्जर, श्री इमरान कुरैशी, सुश्री वाणी, शंकरलाल बजाड़, आसिफ अंसारी, श्री नारायण तिवारी एवं पत्रकार श्री भूपेंद्र नामदेव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। डॉ वरुण कपूर के साथ श्रीमती नीति दंडोतिया एवं श्रीमती पूनम राठौर को साइबर अपराध की रोकथाम में सक्रिय भूमिका के लिए संस्था सचेतक की ओर से विशेष सम्मान पत्र दिए गए। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन स्टेट प्रेस क्लब के महासचिव सांस्कृतिकर्मी श्री आलोक बाजपेयी ने किया। सचेतक संस्था के महासचिव एडवोकेट गगन बजाड़ ने आभार प्रदर्शन किया।

Latest articles

सागर में पार्षद नईम खान की मौत, अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया उन्हें

सागर। शहर के शनीचरी वार्ड (BJP) से पार्षद नईम खान (67) की सुबह 5...

शासकीय विद्यालयों में ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करने, शैक्षणिक अमले की नियमित उपस्थिति के निर्देश

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में विद्यालयों का औचक निरीक्षण सागर। कलेक्टर संदीप जी आर...

सागर में स्कूल बसों की सघन जाँच, 4 पर जुर्माना 2 बसें जप्त हुई

  सागर। कलेक्टर महोदय, सागर के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा दिनांक 03/12/2025 को...

विधायक लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग को मिली स्वीकृति

नरयावली विधायक लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग को...

More like this

सागर में पार्षद नईम खान की मौत, अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया उन्हें

सागर। शहर के शनीचरी वार्ड (BJP) से पार्षद नईम खान (67) की सुबह 5...

शासकीय विद्यालयों में ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करने, शैक्षणिक अमले की नियमित उपस्थिति के निर्देश

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में विद्यालयों का औचक निरीक्षण सागर। कलेक्टर संदीप जी आर...

सागर में स्कूल बसों की सघन जाँच, 4 पर जुर्माना 2 बसें जप्त हुई

  सागर। कलेक्टर महोदय, सागर के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा दिनांक 03/12/2025 को...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।