होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

शहर में नही थम रही कटरबाजी की वारदातें, झगड़े में चले कटर एक गंभीर घायल

शहर में नही थम रही कटरबाजी की वारदातें,झगड़े में चले कटर एक गंभीर सागर। मोतीनगर थाना में आने वाले इतवारी टौरी में ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

शहर में नही थम रही कटरबाजी की वारदातें,झगड़े में चले कटर एक गंभीर

सागर। मोतीनगर थाना में आने वाले इतवारी टौरी में रविवार की रात पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान तीन बदमाशों ने एक युवक को कटर मार दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद युवक ने थाना में आकर तीनों बदमाशों के शिकायत की। पुलिस ने फरियादी की युवक की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि इतवारी टौरी निवासी फरियादी प्रिंस पिता जीवनलाल कोरी ने थाना में आकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिमसें उसने बताया कि रविवार की रात मैं और मेरी पत्नी घर के बाहर खड़े होकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान घर के पास रहने वाले छोटू रजक, संतोष रजक और बिट्टू रजक आए और कहने लगे कि तुमने मेरे घर पर फोन क्यों किया था। मैंने आपके यहां फोन नहीं किया, लेकिन वह मेरी बात नहीं मान रहे थे और गालियां देने लगे। मैंने गालियां देने से मना किया तो उन्होंने कटर निकालकर मुझे मार दिए। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया।

RNVLive

Total Visitors

6190463