होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

आबकारी अमले ने दबिश देकर अवैध शराब जब्त की

आबकारी अमले ने दबिश देकर अवैध शराब जब्त की सागर।  कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी  कीर्ति दुबे ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

आबकारी अमले ने दबिश देकर अवैध शराब जब्त की
सागर।  कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी  कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में एवं मंडल प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर एस बुंदेला के नेतृत्व में वृत्त बंडा अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर आकस्मिक दबिश दी गई। ग्राम घटिया हनौता थाना बंडा में आरोपी हीरा सिंह के रिहायशी मकान से 50 पाव देशी मदिरा मसाला तथा ग्राम घोघरा थाना बंडा में आरोपी राम सिंह के रिहायशी मकान से 150 पाव देशी मदिरा मसाला (देशी मदिरा मसाला प्रिंस ओरेंज प्रदाय क्षैत्र दमोह) बरामद किया जाकर म.प्र. आब. अधि. के तहत 2 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गए, इस प्रकार जप्त कुल मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 21000/- रु है । उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रामाश्रय चतुर्वेदी,आब. आर सतीश सिंह, विकास साहू, आरती पटेल उपस्थित रहे।

Total Visitors

6190487