Thursday, December 25, 2025

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई : 10 करोड़ की 100 एकड़ जमीन बदमाशों से कराई अतिक्रमण मुक्त,एससी एसटी एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई

Published on

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई : 10 करोड़ की 100 एकड़ जमीन बदमाशों से कराई अतिक्रमण मुक्त,एससी एसटी एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई

 

सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के व्यक्ति को शासन के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकें और उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो यह सभी सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश के तत्काल पश्चात कलेक्टर  संदीप जी आर के द्वारा जिले में कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है। कलेक्टर की श्री संदीप जी आर के निर्देश पर एसडीएम खुरई श्री मनोज चौरसिया के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड रुपए की वेशकीमती 100 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए लगभग 30 आदिवासियों को उनकी जमीन सौंपी गई और अतिक्रमणकर्ता रानू सिंघई पर एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई।

एसडीएम मनोज चौरसिया ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर के स्पष्ट निर्देश है कि जिले में सभी प्रकार के माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिसमें रेत, भू माफिया ,मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए इसी परिपेक्ष में सागर के मालथौन में बड़ी कार्यवाही की हैं, दबंग द्वारा कब्जाई गई आदिवासियों की 100 एकड़ भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराया गया, गरीब बेसहारा आदिवासियों की जमीन पर मालथौन के ही निवासी रानू सिंघई पिता गोकुल चंद्र जैन के द्वारा किए गए अवैध कब्जे कर रखा था। प्रशासन ने कब्जाधारी को हटाया और आदिवासियों को वापिस कब्जा दिलाया।

रानू सिंघई ने यहां पर सिंचाई की पीपीएन तार फेंसिंग और केवल के तार भारी मात्रा में इकट्ठे किए गए थे जिसे प्रशासन के द्वारा जप्त कर पुलिस थाना मालथौन में रखा गया है साथ में रानू सिंघई के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार कमलेश सतनामी, थाना प्रभारी अशोक यादव आर आई, पटवारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा। एसडीएम श्री मनोज चौरसिया ने बताया कि जिन आदिवासियों की अतिक्रमण से जमीन मुक्त कराई गई है उनमें लखन अमोल पिता गया प्रसाद रामदुलारी देवा गयाप्रसाद जाति सौर, गनेश हल्के मुन्ना सुनीता पिता दरयाव बांदरीबाई वेवा दरयाव जाति सौर, मानक पिता कम्मीद जाति सौर, फूलाबाई पत्नि दुर्जन पूरनबाई पुत्री परम जाति सौर, भैयालाल पिता नन्दू जाति सौर, सोहन पिता प्राणसिंह जाति सौर, जिज्ञासा पति नीरज सीमा पति धीरज जाति सौर, दयाली खुमान पिता मोहन घसीटी वेवा प्रेम जाति सौर, बल्दू कस्तूरी मौने कलिया पिता सुखन जाति सौर, गौराबाई पुत्री कल्ले मानसिंह पिता जानकी सुहागरानी वेवा जानकी जाति सौर, दौलत पिता दरौवा रामदुलारी पिता दरौवा राहुल वीरन पिता मनमोहन मझली बहु वेेवा मनमोहन जाति सौर, बसंत मंगल बेनी बाई मालती पिता रामप्रसाद चंदानी वेवा रामप्रसाद जाति सौर, प्राणसिह खेमचंद उषा पिता कलन जनकरानी वेवा कलन जाति सौर, श्रीबाई द्रोपदीबाई पिता दलीप सुहागरानी उर्फ मझली बहू देवा दलीप जाति सौर, मनू पिता नंदलाल जाति सौर, सेनी पिता काशीराम जाति सौर, हीरा पिता कमल जाति सौर, मानक पिता कम्मोद जाति सौर, बल्दू कस्तूरी मौने कलिया पिता सुखन जाति सौर, नीलेश पंकज नीरज संध्या पिता नथू रामरानी वेवा नथू जाति सौर, हल्की वेवा पुनुआ कसिया जमुना पिता पुनुआ जाति सौर, परम पिता नंदलाल जाति सौर, फूलाबाई पत्नि दुर्जन पूरन बाई पुत्री परम जाति सौर, सूरजबाई पिता रघु मानसिंह करण सिंह कमल सिंह रेखा पिता जमुना राजरानी वेवा जमुना जाति सौर, राजाराम पिता सीताराम नत्थीबाई पुत्री सीताराम कुसुमरानी वेवा सीताराम जाति सौर, कड़ोरी चमरू पिता भगोनी कैकई पुत्री भगोनी जाति सौर, सुरेन्द्र हल्की इमरती पिता आलम गेंदरानी पति आलम जाति सौर, हरदेव पिता आनंदी व अन्य परिवार जाति सौर, मोतीलाल पिता आनंदी व अन्य परिवार जाति सौर, मोहन पिता धन्नालाल चंद्रानी वेवा धन्नालाल जाति सौर, नीरज पिता नत्थू आदिवासी जाति सौर शामिल हैं।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...