सागर पुलिस ने बाइक चोर गैग के 05 सदस्य को चोरी की 06 मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार
सागर। पुलिस अधीक्षक सागर विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन में जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र के माध्यम से वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में दो मुख्य आरोपियों सहित तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में:
1. उपेन्द्र पटैल, पिता कैलाश पटैल, उम्र 21 वर्ष, निवासी सोयाबीन प्लांट के पीछे, भैंसा, थाना केंट, सागर।
2. अंशु, पिता महेश लोधी, उम्र 20 वर्ष, निवासी संत रविदास वार्ड, करीला, थाना मोतीनगर, सागर।
इनके साथ तीन नाबालिग भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त पाए गए हैं।
पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सागर जिले के थाना केंट, थाना सानौधा, तथा भोपाल के थाना कोहेफिजा क्षेत्र से मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी की थीं। आरोपी चोरी के बाद वाहनों के नंबर प्लेट हटा देते थे ताकि पहचान से बच सकें। वे मुख्य रूप से सुनसान इलाकों और घरों को निशाना बनाते थे।
बरामद वाहन
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 6 वाहन बरामद किए हैं, जिनमें 3 स्कूटी और 3 मोटरसाइकिल शामिल हैं:
1. स्कूटी क्रमांक MP 15 ZC 0417
2. स्कूटी क्रमांक MP 15 ND 6674
3. स्कूटी (बिना नंबर) चेचिस नंबर MCPR10250CJH13226
4. मोटरसाइकिल क्रमांक MP 16 ZG 4944
5. मोटरसाइकिल क्रमांक MP 04 QT 3549
6. मोटरसाइकिल क्रमांक AP 30 AA 3658
पुलिस की सतर्कता से बड़ी सफलता
पुलिस की इस सतर्क कार्रवाई से सागर जिले और भोपाल में हुई कई मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।