सागर जिले में अब तक 29.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज, बंडा में सबसे अधिक बारिश
सागर। जिले में इस वर्षा सीजन की शुरुआत के बाद से अब तक औसतन 29.2 मि.मी. बारिश रिकॉर्ड की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सागर जिले के विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों पर एक जून से अब तक अलग-अलग स्थानों पर बारिश के आंकड़े दर्ज किए गए हैं।
जिले में बंडा केन्द्र में सबसे अधिक 81.0 मि.मी. बारिश दर्ज हुई है, जबकि शाहगढ़ में अब तक बारिश नहीं हुई है। वर्षा मापी केन्द्रों के अनुसार, सागर में 36.1 मि.मी., जैसीनगर में 12.4 मि.मी., राहतगढ़ में 28.5 मि.मी., बीना में 13.0 मि.मी., खुरई में 19.5 मि.मी., मालथौन में 2.0 मि.मी., गढ़ाकोटा में 68.8 मि.मी., रहली में 30.0 मि.मी., देवरी में 6.6 मि.मी. और केसली में 52.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख कार्यालय के मुताबिक जिले में मानसून की गतिविधियां धीरे-धीरे तेज होने की संभावना है। किसानों और आम लोगों को आगामी बारिश का इंतजार है ताकि खरीफ फसलों की बुवाई का कार्य सुचारु रूप से प्रारंभ हो सके।