विश्वविद्यालय: कुलपति ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में एनईपी सीबीसीएस की सेमेस्टर परीक्षाएं जारी हैं. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने महर्षि कणाद भवन और आचार्य शंकर भवन में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया. उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया. इस अवसर पर प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस. पी. गादेवार, मुख्य परीक्षा समन्वयक प्रो. रणवीर कुमार एवं केन्द्रों के परीक्षा अधीक्षक मौजूद रहे.