डॉ. प्रतीक्षा साहू ने आईएनआई सुपर स्पेशलिटी परीक्षा की मेरिट सूची लिस्ट में प्रथम रैंक प्राप्त की

डॉ. प्रतीक्षा साहू ने आईएनआई सुपर स्पेशलिटी परीक्षा की मेरिट सूची लिस्ट में प्रथम रैंक प्राप्त की

भोपाल 15 जून 2025। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध मनोरोग चिकित्सक डॉ. आर. एन. साहू की पुत्री और गांधी चिकित्सा महाविद्यालय की छात्र रही डॉ. प्रतीक्षा साहू ने हाल ही में आयोजित आईएनआई सुपर स्पेशलिटी 2025 परीक्षा में न्यूरोलॉजी विषय में प्रथम रैंक प्राप्त की है। राष्ट्रीय स्तर पर आरएनआई सुपर स्पेशलिटी परीक्षा भारतीय चिकित्सा संस्थानों में सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
डॉ. प्रतीक्षा साहू ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर स्पेशियलिटी (INI-SS) एम्स की मेरिट सूची न्यूरोलॉजी में यह उपलब्धि हासिल की है। डॉ. प्रतीक्षा साहू का यह अद्वितीय प्रदर्शन न केवल उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह मध्य प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र के लिए भी गौरव का विषय है।डॉ. प्रतीक्षा साहू की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, मित्रों और शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। उनके पिता, श्री आर.एन साहू एवं उनकी पत्नी डॉ माया साहू ने कहा, “हमारी बेटी की यह सफलता न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top