सागर में पानी को लेकर बुजुर्ग की हत्या, लोहे की राडो से हमला

सागर में पानी को लेकर बुजुर्ग की हत्या, लोहे की राडो से हमला

सागर। पीने के पानी के लिए हेडपंप पर कुप्पा से लिया पानी तो लोहे की राड एवं संबल मार कर एक बुजुर्ग की कर दी हत्या
महाराजपुर थाना अंतर्गत गुरुवार की रात्रि पानी लेने को लेकर विवाद में 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है।मृतक के भतीजे राजा अहिरवार ने बताया कि घर के सामने लगे नल के पास एक व्यक्ति युवक आया और कुप्पे से पानी लेने लगा जिसे मेरे बड़े पिताजी कल्याण पिता देवकरण उम्र 65 वर्ष अहिरवार ने पानी लेने से मना किया,इस बात से नाराज हो कर गांव के ही युवक अपने घर गया और अपने तीन चार साथियों को लेकर आया जिन्होंने हमारे बड़े पिताजी के साथ सब्बल एवं रॉड से मारपीट कर दी,जिन्हें गंभीर घायल अवस्था में हम108 की मदद से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर आए जहां पर डॉक्टरों ने मेरे बड़े पिताजी को मृत घोषित कर दिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top