Monday, January 12, 2026

सागर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 288 लीटर अवैध देशी शराब व मारुति वेगनआर कार जप्त, आरोपी फरार

Published on

सागर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 288 लीटर अवैध देशी शराब व मारुति वेगनआर कार जप्त, आरोपी फरार

जिला सागर में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एवं नशा मुक्ति पहल के अंतर्गत आज दिनांक 12 जून 2025 को थाना राहतगढ़ पुलिस द्वारा एक बड़ी सफलता अर्जित की गई।

यह संपूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकास सहवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिन्हा तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राहतगढ़ श्री योगेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं सतत निगरानी में सम्पन्न की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण: प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 12.06.2025 की सुबह लगभग 04:30 बजे, एसडीओपी राहतगढ़ श्री योगेन्द्र सिंह भदौरिया को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रायसेन की ओर से एक मारुति सुज़ुकी वेगनआर कार में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर सागर जिले की ओर लायी जा रही है।

सूचना की गंभीरता को भांपते हुए एसडीओपी श्री भदौरिया ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए, थाना राहतगढ़ पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर तत्परता से घेराबंदी कराई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध मारुति सुजुकी वेगनआर कार को रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु वाहन चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें देशी लाल शराब से भरे कुल 32 कार्टून पाए गए, जिनकी मात्रा 288 लीटर पाई गई।

जब्ती का विवरण:

देशी लाल मदिरा: 288 लीटर (32 कार्टून)

अनुमानित बाज़ार मूल्य: ₹1,60,000/-

मारुति सुज़ुकी वेगनआर वाहन: क्रमांक सहित, अनुमानित मूल्य ₹1,50,000/-

कुल जप्त सामग्री का मूल्य: ₹3,10,000/-

पुलिस द्वारा मौके से संपूर्ण शराब एवं वाहन को विधिवत जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ की गई है। साथ ही, फरार आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तलाश की जा रही है।

एसडीओपी योगेन्द्र सिंह भदौरिया की विशेष भूमिका:

इस समस्त कार्यवाही में एसडीओपी राहतगढ़ श्री योगेन्द्र सिंह भदौरिया स्वयं मौके पर उपस्थित रहे और संपूर्ण ऑपरेशन की अगुवाई की। उनकी त्वरित रणनीति, नेतृत्व क्षमता एवं निर्णय शक्ति के कारण ही यह बड़ी कार्यवाही सफलता पूर्वक संभव हो सकी।

टीम की सराहनीय भूमिका:

इस सफल ऑपरेशन में एसडीओपी श्री योगेन्द्र भदौरिया के साथ निम्न पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा —

निरीक्षक मुकेश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी राहतगढ़

सउनि रामसिंह

आरक्षक जितेन्द्र सोलंकी

आरक्षक नीरज राय

आरक्षक चंद्रशेखर यादव

आरक्षक मुनेन्द्र सिंह तोमर

आरक्षक सुरेन्द्र अहिरवार

सागर पुलिस द्वारा जिले में नशा एवं अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए इस प्रकार की सघन कार्यवाहियाँ निरंतर जारी रहेंगी।

Latest articles

बंडा सिविल अस्पताल में सिजेरियन प्रसव सुविधा शुरू, स्वास्थ्य टीम ने कलेक्टर का माना आभार

सागर। शासन की परिकल्पना को स्वास्थ्य सुविधायों के अतिमहत्वपूर्ण आयाम के रूप में नवीन...

सागर के कोतवाली क्षेत्र में चले चाकू तलवारें, गौकशी के आरोप

सागर। थाना कोतवाली क्षेत्र के परकोटा इलाके में मक्का मस्जिद के पास रहने वाले...

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी इंदौर भागीरथपुरा में दूषित...

बीएमसी के डॉ. वृषभान रेडियोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित

बीएमसी के डॉ. वृषभान रेडियोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...