Thursday, December 25, 2025

अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 350 पाव देशी शराब एवं अल्टो कार जप्त

Published on

सागर।  पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश शाहवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लोकेश कुमार सिन्हा एवं एसडीओपी राहतगढ़ योगेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना जैसीनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई।

दिनांक 12.06.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम बदौआ से ग्राम सेमाढाना तक अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक अल्टो कार क्रमांक एमपी 16 सीबी 1896 का पीछा किया गया। कार में चार व्यक्ति सवार थे, जो पुलिस को देखकर कार छोड़कर खेतों की ओर भागे।

थाना जैसीनगर पुलिस द्वारा पीछा कर दो व्यक्तियों

1. छोटे सिंह पिता विट्टू सिंह (उम्र 47 वर्ष, निवासी भापेल)

2. शिवराज पिता नारायणगिरि गोस्वामी (उम्र 45 वर्ष, निवासी फुलेर, भापेल)

को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

गवाहों के समक्ष आरोपियों के कब्जे से कुल 7 पेटी देशी मदिरा —

4 पेटी सफेद देशी मदिरा (200 पाव)

3 पेटी लाल देशी मदिरा (150 पाव)

तथा एक अल्टो कार (क्रमांक एमपी 16 सीबी 1896) जप्त की गई।

अन्य दो आरोपी —

1. छोटू सिंह ठाकुर, निवासी ग्राम भापेल

2. नीरज लोधी, निवासी ग्राम सेमाढाना

अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

जप्त सामग्री का विवरण:

200 पाव सफेद देशी मदिरा

150 पाव लाल देशी मदिरा

अल्टो कार क्रमांक MP16 CB 1896

कुल अनुमानित मूल्य: ₹1,00,000/

उपरोक्त कार्यवाही में निम्न अधिकारी/कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा:

उप निरीक्षक शशिकांत गुर्जर

सउनि प्रवीण भलावी

प्रआर 1121 सतीश श्रीवास्तव

प्रआर 800 कृष्णकुमार यादव

आर. 1580 विनोद सिंह

आर. 740 संदीप रैकवार

आर. 1122 जितेन्द्र रजक

म.आर. 1244 तपस्या रजक

सागर पुलिस अवैध गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रखेगी।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...