मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला: 33 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए, 14 आरोपी गिरफ्तार,4 पर ईनाम
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। अब तक 33 ऐसे फर्जी अभ्यर्थियों का खुलासा हो चुका है, जिन्होंने साल्वर के जरिये परीक्षा पास कर नौकरी हासिल कर ली। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इन उम्मीदवारों ने आधार कार्ड अपडेट कर बायोमेट्रिक सिस्टम को चकमा दिया और परीक्षा में सफल हो गए।
गिरोह का खुलासा, 14 गिरफ्तार, 4 पर इनाम
अब तक इस मामले में 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें साल्वर और आधार अपडेट कराने वाले शामिल हैं। वहीं चार फरार आरोपितों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस अब तक 24 एफआईआर दर्ज कर चुकी है और यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है।
बायोमेट्रिक सिस्टम को ऐसे दिया चकमा
जांच में सामने आया है कि अभ्यर्थियों ने पहले साल्वर से परीक्षा दिलाने के लिए आधार कार्ड का बायोमेट्रिक अपडेट करवाया। परीक्षा के बाद फिर से आधार अपडेट कर अपने असली बायोमेट्रिक दर्ज करा लिए। इस तरह बायोमेट्रिक सुरक्षा व्यवस्था को दो बार बदलकर फर्जी तरीके से भर्ती हो गए।
राज्यभर में जांच तेज, SIT की जरूरत नहीं
पुलिस मुख्यालय के अनुसार राज्य के सभी जिलों में टीमें गठित कर दी गई हैं। जांच के लिए बिंदु तय कर दिए गए हैं। फिलहाल SIT गठित करने की आवश्यकता नहीं मानी गई है। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध अभ्यर्थियों की पहचान कर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
यूपी, बिहार, गुजरात से जुड़ा गिरोह
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस घोटाले में उत्तरप्रदेश, बिहार और गुजरात से जुड़े साल्वर गिरोह सक्रिय थे। पुलिस को आशंका है कि ये गिरोह केवल पुलिस भर्ती ही नहीं बल्कि अन्य सरकारी परीक्षाओं में भी सक्रिय हो सकते हैं।
पटवारी परीक्षा में भी गड़बड़ी
ग्वालियर में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में भी अनियमितताएं सामने आई हैं। जांच में पाया गया कि वहां के 10 में से 7 टॉपर्स संदेह के घेरे में हैं। इससे साफ है कि भर्ती परीक्षाओं में बड़े स्तर पर सुनियोजित फर्जीवाड़ा हो रहा है।
जांच अधिकारी बोले
जांच अधिकारियों का कहना है कि आधार अपडेट की खामियों का फायदा उठाकर बायोमेट्रिक सिस्टम को बार-बार बदला गया। अभी तक जांच पुलिस भर्ती परीक्षा तक सीमित है, लेकिन अन्य परीक्षाओं में भी गिरोह की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।