होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, ग्रामीणों ने डायल-100 स्टाफ को बंधक बनाकर मारपीट की, जलाने की भी कोशिश

जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, ग्रामीणों ने डायल-100 स्टाफ को बंधक बनाकर मारपीट की, जलाने की भी कोशिश दमोह। जिले के ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, ग्रामीणों ने डायल-100 स्टाफ को बंधक बनाकर मारपीट की, जलाने की भी कोशिश

दमोह। जिले के मगरोन थाना अंतर्गत ग्राम पैरवारा में मंगलवार देर रात जमीन विवाद इतना उग्र हो गया कि मौके पर पहुंचे डायल-100 के पुलिसकर्मी और पायलट को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। न सिर्फ उनके साथ जमकर मारपीट की गई, बल्कि जबरन शराब पिलाने का प्रयास करते हुए ट्रैक्टर में आग लगाकर उन्हें जिंदा जलाने की भी कोशिश की गई। हालांकि, दोनों किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले।

RNVLive

ऐसे शुरू हुआ विवाद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि मामला मगरोन थाना क्षेत्र के सुनवाहा गांव का है, जहां दो पक्षों में जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार रात एक पक्ष जमीन की जुताई के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचा। इसकी सूचना डायल-100 पर दी गई, जिसके बाद आरक्षक बलराम सिंह और पायलट मनोज सिंह मौके पर पहुंचे।

RNVLive

पुलिस पर हमला, जान से मारने की कोशिश

जैसे ही पुलिसकर्मियों ने स्थिति समझने का प्रयास किया, तो ग्रामीण भड़क उठे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने आरक्षक और पायलट के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। दोनों को गंभीर रूप से घायल करने के बाद उन्हें बंधक बना लिया गया। ग्रामीणों ने जबरदस्ती शराब पिलाने का प्रयास किया और पास में खड़े ट्रैक्टर में आग लगा दी। आरोप है कि उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई। किसी तरह जान बचाकर दोनों पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले और मगरोन थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

घटना के बाद एक पक्ष के ग्रामीणों ने पुलिस पर पैसे लेकर दूसरे पक्ष का पक्षपात करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे, इसी कारण बहस शुरू हुई। वहीं, पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनके साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि हवाई फायर भी किए गए।

घायल आरक्षक बलराम सिंह ने जिला अस्पताल में बताया कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की पुलिस को उत्तर प्रदेश पुलिस की तरह सख्ती से काम करने की जरूरत है।

25 आरोपियों पर मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों, कल्याण उर्फ बबली और शालिग्राम को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Total Visitors

6190879