Thursday, December 25, 2025

प्रेमी ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, फिर जबरन कराई दूसरी जगह शादी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Published on

प्रेमी ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, फिर जबरन कराई दूसरी जगह शादी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सागर। खुरई देहात थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 18 वर्षीय युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बाद में जबरन दूसरी जगह शादी कराने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो की तलाश जारी है।

शादी का झांसा देकर किया शोषण

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि उसकी जान-पहचान रोहित कुशवाहा नाम के युवक से थी। युवती के मुताबिक, 17 दिसंबर 2024 की रात रोहित ने उसे अपने घर बुलाया और जब घर में सभी लोग सो रहे थे, तब उसने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी ने युवती को धमकाया कि किसी को न बताए, वह जल्द ही उससे शादी करेगा।

इसके बाद 10 अप्रैल 2025 की रात करीब 12 बजे आरोपी रोहित उसे बाइक से सागर ले गया और मकरोनिया क्षेत्र के एक हॉस्टल में रखा। वहां भी उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए लेकिन शादी करने से मुकर गया।

धमकी देकर दिलवाए गलत बयान

इस दौरान युवती के परिवार ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि 26 अप्रैल को उसने थाने पहुंचकर बयान दिया था कि वह अपनी मर्जी से रोहित के साथ गई थी, लेकिन यह बयान उसने रोहित की धमकी के कारण दिए थे।

जबरन कराई दूसरी जगह शादी

युवती के अनुसार, 29 अप्रैल को रोहित, उसके पिता रामशरण कुशवाहा और रिश्तेदार सुजान कुशवाहा ने जबरदस्ती उसे अमझरा गांव ले जाकर चंद्रेश कुशवाहा से शादी करवा दी। शादी के बाद चंद्रेश ने भी युवती के साथ शारीरिक शोषण किया। युवती ने बताया कि उसे धमकी दी गई थी कि वह कहीं फोन नहीं करेगी और अब इसी घर में रहना होगा।

किसी तरह युवती ने अपने भाई से संपर्क किया, जिसने उसे वहां से घर लेकर आया। घर लौटने के बाद पीड़िता ने परिवार को पूरी घटना बताई और थाने में शिकायत दर्ज कराई।

दो गिरफ्तार, दो फरार

खुरई देहात थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रोहित कुशवाहा और उसके रिश्तेदार सुजान कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रोहित का पिता रामशरण और चंद्रेश अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...