एसडीडीआरएफ टीम द्वारा घर-घर पहुचकर लगातार की जा रही हैं इस तरह मॉनिटरिंग

0
154

एसडीडीआरएफ टीम द्वारा लगातार की जा रही मॉनिटरिंग


सागर–/एचडीडीआरएफ टीम द्वारा जिले में बाहर से आए हुए व्यक्तियों के घर जाकर पूछताछ कर 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन करने की समझाइश दी जा रही है एवं घर के सामने प्रशासन के आदेशों का पंपलेट चस्पा दिया गया है । घर से बाहर न निकले साथ ही सभी व्यक्तियों को समझाइश दी जा रही है कि कोरोना से संबंधित लक्षण जैसे की खांसी सर्दी बुखार होने पर तत्काल प्रशासन के कोरोना कंट्रोल रूम नंबर 07582 24 28 31 पर सूचित करे। अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी । एसडीडीआरएफ टीम  में महिला बाल विकास विभाग का आमला कार्य कर रहा है महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी भरत सिंह राजपूत एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के साथ टीम घर-घर जाकर स्क्रीनिंग एवं सैंपल इन का कार्य कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here