पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले अंतरजिला गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

 पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले अंतरजिला गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

देवास, म.प्र. – देवास पुलिस को नकली नोटों के निर्माण और प्रसार में लिप्त एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 15.41 लाख रुपये की नकली करंसी समेत हाईटेक उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोद के निर्देशन में थाना बैंक नोट प्रेस की टीम ने यह प्रभावी कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी ने यह साजिश जेल में रची थी। आरोपियों ने हाईटेक लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनिंग पेटी और अन्य तकनीकी उपकरणों की मदद से 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोट तैयार किए थे।

जांच के दौरान पुलिस ने 15 लाख 41 हजार रुपये की नकली करंसी के अलावा अर्ध छपे नोटों के प्रिंट पेपर, 1 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, स्कैनिंग पेटी और 2 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।

देवास पुलिस की यह कार्रवाई नकली करंसी के अवैध धंधे पर करारा प्रहार मानी जा रही है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और मामले की गहनता से जांच जारी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top