होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट , पूर्व भाजपा नेता गिरफ्तार !
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां होटल की आड़ में कथित तौर पर देह व्यापार चलाया जा रहा था। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका साथी शीतल दुबे अभी फरार है।
यह खुलासा असम से आई एक युवती की शिकायत के बाद हुआ, जिसने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि वह तीन साल पहले नौकरी की तलाश में जबलपुर आई थी। यहां उसकी मुलाकात अतुल और शीतल से हुई, जिन्होंने पहले उसे होटल में रुकवाया और फिर मोटी कमाई का झांसा देकर जबरन देह व्यापार में धकेल दिया।
कई बार धमकाया, फिर भी चुप रही
पीड़िता के अनुसार, होटल में आने वाले ग्राहकों को सीधे उसके कमरे में भेजा जाता था और हर ग्राहक से 2 से 5 हजार रुपये तक वसूले जाते थे। लेकिन उसे बेहद कम पैसे मिलते थे। पैसे मांगने पर कभी बहलाया गया तो कभी धमकाया गया।
कई बार भागने की कोशिश के बावजूद दोनों आरोपियों ने उसे डराकर रोक लिया। करीब चार महीने पहले वह किसी तरह भागने में सफल रही और किराए के मकान में रहने लगी। हाल ही में जब उसने बकाया पैसों की मांग की, तो दोनों ने उसे फिर से धमकाना शुरू कर दिया। इससे घबराकर वह सीधे थाने पहुंची और पूरी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलने पर पुलिस ने रविवार देर रात गढ़ा क्षेत्र स्थित होटल अतिथि में छापा मारा। छापेमारी में अतुल चौरसिया को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि शीतल दुबे फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।
संगठित गिरोह होने का संदेह
गढ़ा पुलिस ने होटल के गेस्ट रजिस्टर, CCTV फुटेज और आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं, बल्कि संगठित सेक्स रैकेट का हिस्सा हो सकता है, जो लंबे समय से ऑपरेट हो रहा था।
पुलिस ने संकेत दिए हैं कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।