Thursday, December 25, 2025

बिल कराने ठेकेदार लगा रहा था इंजीनियर के चक्कर, हुआ विवाद, कमीशन बढ़ाने की चर्चा

Published on

बिल कराने ठेकेदार लगा रहा था इंजीनियर के चक्कर, कमीशन बढ़ाने की चर्चा

सागर। गोपालगंज थाना में आने वाली एकता कालोनी में कुछ लोग निगम इंजीनियर के घर पर पहुँचे बताया गया है कि ठेकेदार निगम में इंजीनियर के अनेक चक्कर काटता रहा पर बिल पास नही हुए जिसके बाद ठेकेदार अपने मुनीम को लेकर शाम को इंजीनियर के घर पंहुचा और इंजीनियर बबलेश साहू से बिल पास कराने की बात की इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया। सूचना मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची और दोनों को थाना ले गए। जहां दोनों पक्षों में समझोता हो गया और दोनों ने ही किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को निगम का ठेकेदार मनोज रैकवार अपने बिल पास करवाने के लिए निगम इंजीनियर बबलेश साहू से मिला। लेकिन बिल पूरा पास न होने के कारण दोनों में कहा सूनी हो गई। सूत्र यहां तक बता रहे कि इंजीनियर बबलेश ने कमीशन की बढ़ाने की डिमांड की जिसके चलते ठेकेदार रैकवार अनेक दिनों से परेशान चल रहा था मार्केट में मैटेरियल की उधारी उसपर थी निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत भी बिल अटके रहने से ठेकेदार परेशान होकर इंजीनियर के एकता कॉलोनी स्थित घर पहुँच गया अपने मुनीम और मित्र के साथ वहां बातों ही बातों में दोनों पक्षो में कहासुनी हो गयी।

सूचना पर पुलिस आई और दोनों को थाना ले गए। जहां दोनों में समझोता हो गया। इस घटना में इंजीनियर बबलेश साहू ने बताया कि ठेकेदार मनोज रैकवार निगम के काम करता है। उसके कुछ बिल लगे थे। जिसमें से करीब डेढ़ लाख रुपए के बिल पास हुए। इस बात पर से मनोज बोलने लगा कि पूरे बिल पास कर दो, मैंने इस बात पर इनकार कर दिया तो वह विवाद करने लगा। उस समय तो वह चला गया। रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने साथियों के साथ मेरे घर आया और विवाद करने लगा। मैं तुरंत अंदर चला गया, तो वह लोग गालियां देते हुए मेरे घर में पत्थर पैंकने लगे। इसी दौरान उन्होंने मेरी गाड़ी के कांच फोड़ दिए। जिसकी सूचना मैंने पुलिस को की। वहीं इस मामले में ठेकेदार मनोज रैकवार ने बताया कि मेरे बिल लगे हुए है जो करीब आठ लाख रुपए के है लेकिन लंबे समय बाद भी वह पास नहीं हुए थे। मंगलवार को आठ लाख रुपए के बिल में से सवा लाख रुपए के लगभग के बिल पास हुए। बिल पूरे पास करने के लिए मैं अपने दो अन्य साथियों के साथ उनके घर पर गए थे। विवाद वाली कोई बात ही नहीं थी।

गजेंद्र ठाकुर

Latest articles

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया दावा

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया...

चांदामऊ अग्निकांड पर मानव अधिकार आयोग की सख्ती, जांच में खामियों की आशंका

चांदामऊ अग्निकांड पर मानव अधिकार आयोग की सख्ती, जांच में खामियों की आशंका सागर। नरयावली...

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

More like this

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया दावा

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया...

चांदामऊ अग्निकांड पर मानव अधिकार आयोग की सख्ती, जांच में खामियों की आशंका

चांदामऊ अग्निकांड पर मानव अधिकार आयोग की सख्ती, जांच में खामियों की आशंका सागर। नरयावली...

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।