जहरीली शराब, दाम पढा कर बिक्री के खिलाफ शिवसेना ने सहायक आबकारी आयुक्त को सौपा ज्ञापन
सागर। जिलेभर में जहरीली शराब के सेवन से हो रही मौते व स्वास्थ्य से खिलवाड़ एबं अधिकतम खुरदा मूल्य ( MRP) दाम से अधिक विक्रय के खिलाफ शिवसेना ने सहायक आबकारी आयुक्त के नाम ज्ञापन सौपा शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि जिले की कई शराब की दुकानों में विक्रय हो रही जहरीली शराब के सेवन से कई निम्न गरीब माध्यम वर्ग के लोगो की मौते हो रही है तो कई गंभीर हालत में बीमार पड़ रहे हैं सरकार को तो प्रदेश में शराबबंदी करना चाहिए लेकिन शराबबंदी करने की जगह है शराब दुकानों की संख्या बढ़ाई जा रही है युवासेना जिला प्रमुख पंकज दुबे ने कहा कि शराब ठेकेदारों की मनमानी चल रही है जिलेभर मे अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) से अधिक कीमतों पर शासन की गाइडलाइन के विपरीत विक्रय की जा रही है तो वही प्रदेश सरकार जहां शराब दुकानों के पास बने आहते बंद होने का दावा कर रही है वह दावे सागर में खोखले साबित हो रही है शराब ठेकेदार एवं आबकारी अधिकारियों की सांठ गांठ से खुलेआम आहतो को संचालन किया जा रहा है जो आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बने हुए हैं ज्ञापन देने वालों ने शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी मयंक रजक सतीश अवस्थी सौरभ अठिया हरी पटेल शरद दुबे आशुतोष तिवारी अजय बुंदेला गौरव बडकुल शिबम संसिया उपस्थित थे।