प्रतिष्ठित कार कंपनी की साख पर बट्टा लगाने पर तुला शोरूम स्टाफ, एमडी बोले कस्टमर और स्टाफ में कोई गलतफहमी हुई हैं बैठकर दूर की जाएगी
सागर। सागर के बहेरिया रोड स्थित प्रतिष्ठित कार कंपनी डीलर सेठ किया का स्टाफ कस्टमर की आर्थिक स्थिति और कपड़ों को देखकर उनके साथ डील करता है,यह हम नहीं कह रहे बल्कि कार खरीदने की इच्छा रखने वाले युवा उद्योगपति मनी सिंग गुरोन का कहना है,मनी सिंह के मुताबिक उन्होंने किया कंपनी से 78 लाख रुपए कीमत की कॉर्नवेल कार खरीदने के उद्देश्य से कार का कोटेशन मांगा था हालांकि इस दौरान मनी सिंह हाफ लोअर और बनियान में ही शोरूम पहुंच गए थे जिसकी वजह से शोरूम स्टाफ ने उन्हें हल्के में लिया और उनकी बात पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया शायद उनको लगा होगा इसकी हैसियत नहीं लग रही कार खरीदने की टाइम पास करने आया होगा इसलिए उन्हें कोटेशन नहीं दिया गया,इसके बाद मनी सिंह ने शोरूम के संचालक और बेहद सरल स्वभाव की धनी मनीष जैन से संपर्क किया और उन्हें सारी बात बताई मनीष जैन ने कुछ ही देर मनी सिंह को कोटेशन भेज दिया,मनी सिंह का कहना है कि जहां एक तरफ शोरूम संचालक अपने ग्राहकों के सम्मान के साथ-साथ उनके समय का भी ध्यान रखते हैं,तो वही हुंडई शोरूम का स्टाफ भी ग्राहक की हर जरूरत का ख्याल रखता है,तो वहीं दूसरी ओर उनके ही दूसरे शोरूम,किया शोरूम के स्टाफ द्वारा ग्राहकों के साथ इस तरह का व्यवहार कहीं ना कहीं शोरूम की और संचालक मनीष जैन की साख पर बट्टा लगाने पर तुला हुआ है,शोरूम के स्टाफ द्वारा किए गए व्यवहार पर युवा उद्योगपति मनी सिंह गुरोंन ने बेहद नाराजगी जताई है, और उन्होंने अब किया कंपनी से कोई भी कार ना खरीदने का फैसला कर लिया है।
इनका कहना हैं
सेठ किया कार शोरूम के एमडी मनीष जैन ने बताया कि मनी सिंह जी हमारे पारिवारिक मित्र हैं मुझे स्टॉफ को लेकर शिकायत आई है में जल्द इस मामलें में जाँच करा कर कार्यवाई करूंगा, हमारे लिए प्रत्येक कस्टमर महत्वपूर्ण हैं और मनी सिंह जी तो पारिवारिक सदस्य है उन्होंने कोटेशन लेने मुझे फोन लगाया था मैंने उन्हें वाट्सएप कर दिया था।