तेज रफ्तार कार ने छीनी तीन जिंदगियां: प्रीत की शादी से पहले मौत, 140 की स्पीड में थी कार
भोपाल। खजूरी सड़क पर गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार चंद सेकंड में पेड़ और खंभे से टकराकर परखच्चे उड़ाते हुए नजर आई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए। हादसे में गाड़ी चला रहे प्रीत आहूजा, उसके दोस्त पंकज और विशाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा दोस्त राहुल कंडारे गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका इलाज चिरायु अस्पताल के ICU में चल रहा है।
CCTV में दिखा मंजर, बाल-बाल बचे दो युवक
हादसे के समय सड़क किनारे एक गुमटी के बाहर खटिया पर सो रहे दो युवक बाल-बाल बच गए। कार की टक्कर से गुमटी सरक गई और खटिया खिसक गई, जिससे दोनों को मामूली चोटें आईं। पुलिस दोनों के बयान दर्ज कर रही है।
शादी की तैयारी में जुटा था प्रीत, सपनों का घर अधूरा रह गया
हादसे में जान गंवाने वाले प्रीत आहूजा की शादी अगले साल 2026 में होनी थी। वह अपनी होने वाली पत्नी के लिए बैरागढ़ में नया घर बनवा रहा था। परिवार वालों के मुताबिक प्रीत चाहता था कि उसकी दुल्हन उसी नए घर में गृहप्रवेश करे। भाई कमलेश आहूजा ने बताया कि प्रीत लव मैरिज को लेकर बेहद उत्साहित था और घर के निर्माण को लेकर काफी संजीदा था।
कमलेश ने बताया, “प्रीत पहली बार बिना बताए मेरी कार लेकर निकला था। आम तौर पर वह देर रात तक बाहर नहीं रहता था। हादसे के वक्त वह मेरी कार चला रहा था।”
राहुल की आपबीती: “140 की स्पीड में थी कार”
हादसे में बचे इकलौते युवक राहुल कंडारे ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कार की स्पीड करीब 140 थी और वह लगातार प्रीत को धीमा चलाने को कह रहा था। लेकिन प्रीत स्पीड बढ़ाकर डराने की कोशिश करता रहा। अचानक कार बेकाबू हो गई और पेड़ व खंभे से टकरा गई। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और कार के भीतर अंधेरा छा गया।
तीनों दोस्तों की एक साथ विदाई
हादसे में जान गंवाने वाले प्रीत, पंकज और विशाल का अंतिम संस्कार शुक्रवार को बैरागढ़ के श्मशान घाट में किया गया। प्रीत का भतीजा शहर से बाहर था, उसके आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। हादसे के बाद परिवार और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रीत की मां तो सदमे में हैं और बार-बार बस एक ही बात कह रही हैं—”मेरे लाल को ले आओ।”
TI बोले – देरी के आरोप बेबुनियाद
खजूरी थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार थी। उन्होंने पुलिस के देर से पहुंचने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे खुद रात भर घटनास्थल पर मौजूद थे। प्राथमिकता घायल को बचाना थी, जिसे जीवित अस्पताल पहुंचाया गया।