तेज तूफान में उड़े मासूम, सागर के बंडा में तेज हवा के साथ बारिश का कहर
बंडा (सागर)। मंगलवार को बंडा तहसील के ग्राम गोरा खुर्द में आए तेज तूफान और बारिश ने गांव में भारी तबाही मचा दी। गांव के निवासी अमोल नागवंशी का कच्चा मकान तेज हवाओं की चपेट में आ गया, और छप्पर उड़ने के साथ-साथ उसके दो मासूम बच्चे भी हवा में उड़कर कुछ दूरी पर जा गिरे। घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय अचानक मौसम का मिज़ाज बदला और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। अमोल नागवंशी के घर की छत पर रखा टीन और झोपड़ीनुमा छप्पर हवा के तेज झोंकों से उड़ गया। इसी दौरान उनके दो छोटे बच्चे, जो छप्पर को थामने की कोशिश कर रहे थे, हवा की रफ्तार के चलते जमीन से उखड़कर कुछ मीटर दूर जा गिरे।
चमत्कारिक रूप से बची जान
गनीमत यह रही कि दोनों बच्चे किसी दीवार या कठोर वस्तु से नहीं टकराए, जिससे उनकी जान बच गई। उन्हें मामूली चोटें आईं हैं और गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
गांव में मची अफरा-तफरी
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल मदद पहुंचाई और मलबे से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि अमोल नागवंशी का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और अब उनके पास सिर छुपाने की जगह नहीं बची है।
प्रशासन से राहत की मांग
सरपंच प्रतिनिधि राजदीप राजपूत ने बताया कि प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है और आपदा राहत मद से सहायता दिलाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे हादसे यह दर्शाते हैं कि कच्चे घरों में रहने वाले गरीब परिवार प्राकृतिक आपदाओं के सामने बेहद असहाय हैं।
स्थायी समाधान की उठी मांग
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब गांव में तेज आंधी ने कहर बरपाया हो। पूर्व में भी कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, लेकिन इस बार बच्चों का हवा में उड़ना और घर का बिखरना लोगों को अंदर तक झकझोर गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर शासन से तत्काल मदद की अपील की जा रही है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस गरीब परिवार तक राहत कितनी जल्दी पहुंचाता है, या फिर यह मामला भी केवल खबरों तक ही सीमित रह जाएगा।