भारी था लोहे का जाल, कम मजदूर और सेफ्टी नही थी, ठेकेदार ने कहा था ऐसे ही ठीक है मजदूर की जान चली गयी

बीते दिनों मोतीनगर थाना क्षेत्र के कनेरादेव में पुल निर्माण के दौरान लोहे का जाल गिरा था जिससे एक मजदूर की मौत हो गयी थी वहीं 3 मजदूर घायल हो नए थे मामलें में बड़ा हंगामा होता रहा पीड़ित परिजनों ने शव को मोतीनगर थाने के सामने रख कर चक्काजाम कर दिया था ठेकेदार और मुकदमा करने की माँग उठी थी।

बता दें ठेकेदार राजेन्द्र सिंह लोधी ऊची पहुँच रखने वाला बताया जाता है वहीं यह कृत्य किसी पेटी कॉन्ट्रेक्टर पर डालने की भी बाते हो रही थी पर अब ठेकेदार राजेन्द्र और सुपरवाइजर भूपेंद्र पर मुकदमा दर्ज हो चुका हैं।

पुलिस के अनुसार- मोतीनगर के मर्ग क्रमांक 48/25 धारा 194 बीएनएसएस की डायरी थाना प्रभारी मोतीनगर के आदेशानुसार।  बीएमसी अस्पताल रवाना होकर मर्चुरी में मृतक राकेश पिता घनश्याम अहिरवार उम्र 47 साल नि.ग्राम गंभीरिया हाट थाना राहतगढ का शव रखा होने पर मेरे द्वारा मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव निरीक्षण कार्यवाही जिसमें मृतक राकेष अहिरवार की मृत्यु लोहे के मोटे एवं वजनदार सरिया से बने जाल ऊपर गिरने से आई चोटो के कारण होना पायी गयी। जिसके बाद शव का पीएम कराया गया। घटना में घायल मंगल उर्फ मंगू पिता घूमन चढार उम्र 46 साल, मनीष पिता पूरन अहिरवार उम्र 28 साल दोनो नि.ग्राम खिरिया काजी थाना राहतगढ जिला सागर, लखन लाल पिता कपूर चंद्र विश्वकर्मा उम्र 48 साल नि.बाईसा मुहल्ला थाना मोतीनगर सागर के कथन लेख किये गये। जिन्होने बताया कि दिनांक 15.05.2025 को हम लोग कनेरा देव तिराहा के पास नहर के उपर बने पुल के लिये नाले में बने गढ्ढे में भारी लोहे का ढांचा लगाने के लिये जाल बना रहे थे। ठेकेदार राजेन्द्र सिह लोधी एवं सुपरबाईजर भूपेन्द्र सिह ठाकुर ने हम लोगों को लोहे का ढांचा बांधने के लिये रस्सी व चैन नही दी थी।

हम लोग लोहे का ढांचा पुल की दीबार से सटा कर बना रहे थे, तब हम लोगों ने सुपरवाईजर भूपेन्द्र सिह ठाकुर से कहा था कि जाल बहुत भारी है, हम चार पांच लोगों से खडा नहीं होगा। और मजदूर लगेगें। तो सुपरबाईजर ने कहा था कि ठेकेदार ने बोला है कि इतने ही मजदूरों से जाल खडा कराओ, जब इनसे नहीं उठेगा तो और मजदूर लगा देगें। मैं और राकेश अहिरवार गढ्ढे में खडे थे। मनीष अहिरवार और लखन लाल विश्वकर्मा ढांचे पर चढकर उसे बांध रहे थे। तभी अचानक लोहे का भारी ढांचा गढ्ढे में मेरे और राकेश के ऊपर गिरने से हम दोनों दब गये थे। मनीष और लखन लाल भी ढांचे से नीचे गढ्ढे में गिर गए। लोहे का ढांचे ऊपर गिरने से मुझे बाये हाथ के अंगूठे में कमर में जांघ में चोट आयी तथा राकेश को सिर के पीछे, पैर में तथा मुँह में चोट आयी। मनीष के बाये हाथ व पीठ में चोट आयी लखन लाल को सिर में और दाहिने हाथ में चोट आयी जिसके बाद वहाँ से निकल रहे लोगो ने हम लोगों को गढ्ढे से निकालकर ईलाज के लिये अस्पताल भेजा था।

जहाँ मेडीकल अस्पताल में डाक्टर ने राकेश अहिरवार को चैक करके मृत होना बताया। तथा वही पर हम तीनो का ईलाज हुआ। मर्ग जांच में पाये गये तथ्यो पर से ठेकेदार राजेन्द्र सिंह लोधी एवं सुपरबाईजर भूपेन्द्र सिंह ठाकुर का कृत्य अपराध धारा भारतीय न्याय संहिता 2023 के खंड 106(1),125(क) के तहत दंडनीय पाये जाने से आरोपीगण ठेकेदार राजेन्द्र सिंह लोधी एवं सुपरबाईजर भूपेन्द्र सिंह ठाकुर के बिरुद्ध जाँच प्रतिवेदन तैयार कर श्रीमान थाना प्रभारी महोदय के आदेश से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाता है। नकल मर्ग इंटीमेशन जैल है फरियादी लखनलाल पिता कपूरचंद विश्वकर्मा उम्र 48 साल निवासी वाईसा मुहल्ला पप्पू साहू फेक्ट्री के पास थाना मोतीनगर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि मै उक्त पते पर रहता हूँ मजदूरी का काम करता हूं। आज दिनांक 15.05.25 को मैं मजदूरी करने कनेरादेव पुल गया था जो कनेरादेव का नया पुल बन रहा है भूपेन्द्र साहू ठेकेदार काम करवा रहे है शाम करीब 05.30 बजे की बात है हम छः लोग लोहा बांधने का काम कर रहे थे हम चार लोग मैं, मंगल चढार, चन्द्रेश अहिरवार एवं राकेश अहिरवार गढ्ढे के अंदर थे और दो लोग सुमित चढार औऱ दिन्नू चढार गढ्ढे के उपर खड़े हो करके लोह पकड़ रहे थे बांधा हुआ लोहे का जाला अचानक जो खड़ा था अचानक हम लोगो के उपर गिर गया जिससे मुझे सिर में,दाहिनी टिहुनी में चोट आई थी मंगल को पीठ में, बाये हाथ के अंगूठे में, बाई जांघ के पीछे एवं कमर में चोटे आई थी चन्द्रेश को दोनो हाथ की टिहुनी में व दाहिने कंधे के पास चोटे आई है साथ में काम कर रहा राकेश अहिरवार उम्र 40 साल निवासी ग्राम गमेरिया थाना राहतगढ का दब गया था जिससे उसको सिर में और बाये पाव में गंभीर चोटे आई थी जिसे लोगो नें मदद कर उपर निकाला फिर हम तीन लोगो को ठेकेदार नें आटो से मेडीकल अस्पताल भेजा था जहा हम लोगो का इलाज हुआ कुछ देर बाद ही 108 एम्बूलेंस से राकेश अहिरवार को बीएमसी लाया गया जहा डाक्टर नें उसे मृत घोषित कर दिया था जिसका शव मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है सो रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे । रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top