Saturday, December 6, 2025

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी: 88.39% स्टूडेंट्स पास, एमपी का प्रदर्शन 82.46%

Published on

spot_img

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी: 88.39% स्टूडेंट्स पास, एमपी का प्रदर्शन 82.46%

भोपाल। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 88.39% छात्र सफल हुए हैं। वहीं, मध्यप्रदेश का रिजल्ट 82.46% रहा, जो राष्ट्रीय औसत से नीचे है। छात्र अपना परिणाम cbse.gov.in और results.cbse.nic.in के साथ-साथ DigiLocker, UMANG ऐप और SMS के जरिए भी देख सकते हैं।

परीक्षा से 86 दिन पहले आई थी डेटशीट

इस बार पहली बार ऐसा हुआ कि बोर्ड ने परीक्षा से 86 दिन पहले डेटशीट जारी कर दी थी। बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। यह संभव हुआ क्योंकि स्कूलों ने समय रहते LOC (List of Candidates) भर दी थी। मध्यप्रदेश में कुल 1252 सीबीएसई स्कूल हैं और इस बार 475 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। भोपाल में 36 सेंटरों पर परीक्षा हुई।

मेरिट लिस्ट और टॉपर्स का ट्रेंड नहीं

सीबीएसई अपनी नीति के तहत कोई मेरिट लिस्ट या टॉपर सूची जारी नहीं करता है। बोर्ड ने सभी स्कूलों और संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी छात्र को टॉपर घोषित न करें, ताकि अनावश्यक प्रतिस्पर्धा और दबाव से बचा जा सके।

स्कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

ऑनलाइन उपलब्ध मार्कशीट केवल अस्थायी होती है। छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से ही प्राप्त करनी होगी, जो भविष्य में उच्च शिक्षा और अन्य दस्तावेज़ी जरूरतों के लिए मान्य मानी जाएगी।

प्रदेश में पिछड़ रहा एमपी

पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि, मध्यप्रदेश अपने पड़ोसी राज्यों जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात से पीछे रहा है। 2024 में भी एमपी का पासिंग पर्सेंटेज 82.46% ही था।

सीबीएसई 10वीं में भी एमपी का प्रदर्शन कमजोर रहा था, जहाँ 38 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में प्रदेश का स्थान 30वां था। 10वीं में भोपाल रीजन का रिजल्ट 90.58% रहा, लेकिन यह भी अन्य रीजन की तुलना में 15वें स्थान पर रहा। सबसे ज्यादा 99.75% परिणाम त्रिवेंद्रम रीजन का रहा।

Latest articles

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...

आवास योजना में 20 हजार रुपये जमा कर भाड़े पर मकान चढ़ाने वाले 101 पर कार्यवाही, अन्य को सौपे राइट्स

निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए सागर। नगर...

More like this

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...