कोरोना महामारी : मदद के बढ़ते हाथ : गुजराती ब्राह्मण समाज,दमोह, 110 पीपीई किट्स और पीएम केयर्स के लिए सहयोग राशि के चेक सौंपे
दमोह, 4 अप्रैल, स्थानीय बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज, दमोह की ओर से 100 पीपीई किट स्व.प्रेमशंकर धगट जिला चिकित्सालय के सेवारत डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टॉफ के उपयोग के लिए सौंपी । समाज और श्री देव राधा कृष्ण मंदिर, धगट परिवार,दमोह की ओर से पी.एम.केयर्स के लिए 21-21 हजार रुपयों के दो चेक भी दिए गये हैं । वहीं समाज की ही श्रीमती सरिता दवे की ओर से 25 हजार रुपयों का चेक निजी तौर पर पी.एम.केयर्स के लिए दिया गया है । श्रीमती पूनम।मेहता ने अपनी ओर से 10 डबल लेयर पीपीई किट्स अलग से दी हैं ।
ये किट्स नया सवेरा, संकुल स्तरीय संगठन द्वारा, जिला चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन में तैयार कराई गई हैं ।
सिविल सर्जन डॉ. (श्रीमती) तिमोती के माध्यम से उक्त सहायता राशि और सामग्री पहुंचाने के लिए सर्व श्री अनिल धगट, एडवोकेट,प्रवीण पंड्या, डॉ. संजय त्रिवेदी, डॉ. (श्रीमती) संगीता त्रिवेदी, सौरभ सेलट, दिलीप धगट, सुरेश मेहता और श्रीमती पूनम मेहता पहुंचे ।
डॉ. नवनीत धगट
9827012124