मकरोनिया में विवाह सम्मेलन के पूर्व हल्दी मंडप का हुआ कार्यक्रम, समिति को सौंपी गयी जिम्मेदारी
सागर। मकरोनिया के रजाखेडी बाजार में गुरूवार को आयोजित होने वाले नरयावली विधानसभा के मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के केबिनेट मंत्री, सागर सांसद डॉ. लता वानखेडे भी शामिल होगे। सम्मेलन को लेकर तैयारिया पूर्ण हो चुकी है। 08 मई का सुबह 09 बजे से आयोजित सम्मेलन में 1119 वर-वधु सात फेरे लेंगे। बुधवार को कार्यक्रम के संबंध में आयोजक नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने विवाह समिति की कार्यक्रम स्थल पर ही बैठक ली, बैठक में उन्होने समिति के सदस्यों को जबावदारियां सौंपी इसके बाद महिला मोर्चा द्वारा हल्दी मंडप का कार्यक्रम किया गया। यहां महिलाओं ने विवाह गीतों की प्रस्तुति दी। यहां 151 वेदियां बनाई गई है, जहां मंत्रोपचार के बीच वर-वधु सात फेरे लेंगे। कार्यक्रम में बुन्देली लोक कलाकार जयसिंह राजा परिहार एवं गायिका कविता शर्मा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देगीं।