Thursday, December 25, 2025

सागर में महिला शिक्षक पर कटर से हमला, शराबी ने किया हमला

Published on

शराब के लिए पैसे मांगे, इंकार पर किया रेडियम कटर से हमला, आरोपी गिरफ्तार

सागर। शराब के नशे में धुत युवक ने अपनी भतीजी पर रेडियम कटर से हमला कर दिया। वजह सिर्फ इतनी थी कि महिला ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया था। गंभीर रूप से घायल पीड़िता को इलाज के लिए बीएमसी कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण:
थाना मोतीनगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 29 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 मार्च की रात करीब 10:30 बजे जब वह घर पर खाना बना रही थी, तभी उसका चाचा भरत उर्फ बिट्टू पंजवानी शराब के नशे में घर आया। आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसों की मांग की, लेकिन महिला के इनकार करने पर वह उग्र हो गया। उसने पहले गाली-गलौच की, फिर जेब से रेडियम कटर निकालकर महिला पर हमला कर दिया।

हमले में पेशे से महिला शिक्षिका को गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। शोर सुनकर पीड़िता के पिता सच्चानंद और भाई कुश पंजवानी मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी वहां से फरार हो गया। जाते-जाते आरोपी ने धमकी दी कि यदि रिपोर्ट की गई तो जान से मार देगा।

इलाज व कानूनी कार्रवाई:
गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएमसी कॉलेज रेफर किया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने भरत उर्फ बिट्टू के खिलाफ IPC की धारा 296, 119(1), 118(1), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

गिरफ्तारी व बरामदगी:
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए 3 मई को आरोपी भरत पंजवानी (उम्र 20 वर्ष, निवासी संतकबर राम वार्ड, सागर) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया और हमला करने में इस्तेमाल किया गया रेडियम कटर पुलिस को सौंपा, जिसे जप्त कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आपराधिक इतिहास:

  • अपराध क्रमांक 1253/2022 — धारा 294, 323, 506 भादवि।

सराहनीय कार्य:
इस कार्रवाई में निम्न पुलिसकर्मियों की भूमिका उल्लेखनीय रही:

  1. निरीक्षक जसवंत राजपूत (थाना प्रभारी, मोतीनगर)
  2. प्रधान आरक्षक राजेश लोधी
  3. प्रधान आरक्षक प्रमोद बागरी
  4. आरक्षक दीपक कुमार
  5. आरक्षक विनय कुमार

 

Latest articles

सागर में सरपंच पर गबन का आरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

सागर में सरपंच पर गबन काआरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों...

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

डॉ सर हरि सिंह गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल...

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े सागर। शहर...

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण सागर। दुग्ध उत्पादन...

More like this

सागर में सरपंच पर गबन का आरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

सागर में सरपंच पर गबन काआरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों...

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

डॉ सर हरि सिंह गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल...

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े सागर। शहर...