Thursday, December 25, 2025

‘लव जिहाद’ मामले के आरोपी फरहान को एनकाउंटर में लगी गोली, मंत्री सारंग बोले – “छाती पर मारनी चाहिए गोली”

Published on

भोपाल: ‘लव जिहाद’ मामले के आरोपी फरहान को एनकाउंटर में लगी गोली, मंत्री सारंग बोले – “छाती पर मारनी चाहिए गोली”

भोपाल में कॉलेज छात्राओं को ड्रग्स, सेक्स, धोखा और ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसाने के सनसनीखेज मामले में लव-जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने हिरासत के दौरान पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी। इसी दौरान झड़प में चली गोली उसके पैर में जा लगी।

जानकारी के अनुसार, अशोका गार्डन पुलिस आरोपी फरहान को शुक्रवार देर रात फरार साथी अबरार की तलाश में सीहोर जिले के बिलकीसगंज लेकर जा रही थी। रात करीब 11:30 बजे जब टीम सरवर गांव के पास पहुंची, तब फरहान ने गाड़ी रुकवाकर पेशाब करने की बात कही। इसी दौरान उसने उप निरीक्षक की पिस्टल छीन ली और भागने का प्रयास किया। हाथापाई में गोली चली जो सीधे उसके पैर में जा लगी।

फरहान पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। आरोपों में दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, ड्रग तस्करी और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालना शामिल हैं। इस मामले को लेकर प्रदेश में भारी राजनीतिक हलचल मची हुई है।

मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “ऐसे अपराधियों के पैर पर नहीं, छाती पर गोली मारनी चाहिए। ये इस धरती पर बोझ हैं। लव-जिहाद जैसे कुकृत्य करने वालों को देश में रहने का कोई हक नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “जो लोग महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ करते हैं, मासूम लड़कियों को निशाना बनाते हैं, समाज को नशे में झोंकते हैं, ऐसे दरिंदों को सरे राह गोली मार देनी चाहिए।”

कांग्रेस सांसद चरणजीत चन्नी पर भी साधा निशाना

इस बीच, कांग्रेस सांसद चरणजीत चन्नी के हालिया बयान को लेकर भी मंत्री सारंग ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “हर समय कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ रहा है। चन्नी का बयान सेना के मनोबल को तोड़ने की कोशिश है और यह बेहद शर्मनाक है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पाकिस्तान के एजेंडे पर काम कर रही है और उनके आपत्तिजनक ट्वीट को सबसे पहले पाकिस्तान द्वारा रिट्वीट किया गया, जो इस बात का प्रमाण है।

Latest articles

सागर में सरपंच पर गबन का आरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

सागर में सरपंच पर गबन काआरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों...

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

डॉ सर हरि सिंह गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल...

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े सागर। शहर...

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण सागर। दुग्ध उत्पादन...

More like this

सागर में सरपंच पर गबन का आरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

सागर में सरपंच पर गबन काआरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों...

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

डॉ सर हरि सिंह गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल...

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े सागर। शहर...