असाधारण समय में लगातार उठ रहे हैं मदद के हाथ
सागर/ 04.04.2020 कॉविड-19 की रोकथाम के लिए लाकडाउन के चलते जरूरतमंद लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए देश में प्रशासन, जागरूक नागरिकों एवं संस्थाओं द्वारा खाद्यान्न एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने मदद के हाथ बढ़ाये है.
इसी क्रम में डाक विभाग(सागर) द्वारा चलाई जा रही मुहिम में सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने सिटी पोस्ट आफिस परिसर में खाद्यान्न एवं आवश्यक सामग्री वितरण में सहभागिता की.
उन्होंने नागरिकों से मजबूत, कुशल एवं मानवीय तरीके से इस महामारी से लड़ने की अपील की. इस अवसर पर डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक के.के.दीक्षित, आर.के. चौबे, सी.बी.नामदेव, गया प्रसाद,के.जी.अहिरवार, जागेश्वर यादव,नवीन बरूआ,घनश्याम मिश्रा, सुदेश जैन एवं एस.आर.पनिका उपस्थित थे.
ख़ास ख़बरें
- 11 / 09 : सागर में शराब के नशे में युवक पुलिया से गिरा, मौके पर हुई मौत
- 11 / 09 : सभी नगरीय निकाय उपभोक्ता प्रभार शुल्क के लंबित बिलों के भुगतान हेतु कार्रवाई करें – निगमायुक्त
- 11 / 09 : कलेक्टर के निर्देश पर दीनदयाल रसोई का निरीक्षण
- 11 / 09 : मतस्य बीज उत्पादन कार्य में उदासीनता बरतने पर छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह के मतस्य अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश
- 11 / 09 : कुख्यात कैदी अस्पताल से फरार, 4 पुलिसकर्मी थे तैनात
विकट समय मे गरीबों के लिए आगे आ रहें हैं मदद के हाथ सागर सांसद और डाक विभाग कर कर रहें हैं इस तरह मदद

KhabarKaAsar.com
Some Other News