विकट समय मे गरीबों के लिए आगे आ रहें हैं मदद के हाथ सागर सांसद और डाक विभाग कर कर रहें हैं इस तरह मदद

0
59

असाधारण समय में लगातार उठ रहे हैं मदद के हाथ
सागर/ 04.04.2020 कॉविड-19 की रोकथाम के लिए लाकडाउन के चलते जरूरतमंद लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए देश में प्रशासन, जागरूक नागरिकों एवं संस्थाओं द्वारा खाद्यान्न एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने मदद के हाथ बढ़ाये है.
इसी क्रम में डाक विभाग(सागर) द्वारा चलाई जा रही मुहिम में सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने सिटी पोस्ट आफिस परिसर में खाद्यान्न एवं आवश्यक सामग्री वितरण में सहभागिता की.
उन्होंने नागरिकों से मजबूत, कुशल एवं मानवीय तरीके से इस महामारी से लड़ने की अपील की. इस अवसर पर डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक के.के.दीक्षित, आर.के. चौबे, सी.बी.नामदेव, गया प्रसाद,के.जी.अहिरवार, जागेश्वर यादव,नवीन बरूआ,घनश्याम मिश्रा, सुदेश जैन एवं एस.आर.पनिका उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here